trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02845633
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: दिल्ली में बिजली कटौती पर भड़के केजरीवाल, बोले– BJP की नाकामी का नतीजा

Delhi: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली की जनता के भरोसे के साथ विश्वासघात की है. दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद दिल्लीवालों की परेशानियां और बढ़ती नजर आ रही हैं

Advertisement
Delhi News: दिल्ली में बिजली कटौती पर भड़के केजरीवाल, बोले– BJP की नाकामी का नतीजा
Akanchha Singh|Updated: Jul 18, 2025, 05:59 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद दिल्लीवालों की परेशानियां और बढ़ती नजर आ रही हैं.  यहां एक तरफ बार-बार पावर कट, गंदे पानी की आपूर्ति और जल भराव समेत तमाम परेशानियों से जूझ रही दिल्ली की जनता जहां सोशल मीडिया पर अपने दर्द को शेयर कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ AAP ने दिल्ली में गहराते गर्वनेंस के संकट के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. AAP’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली की जनता के भरोसे के साथ विश्वासघात की है और पहले से सुचारु रूप से चल रहे सिस्टम को बर्बाद कर दी है. इसी का नतीजा है कि आज दिल्ली में बार-बार बिजली कटौती, प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ना और झुग्गियां तोड़ी जाने समेत अन्य समस्याओं से दिल्ली की जनता बहुत परेशान है.

सौरभ भारद्वाज की कविता 
दिल्ली के एक बिजली उपभोक्ता द्वारा बार-बार पावर कट को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर जताई गई नाराजगी को लेकर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा की विफलताओं के कारण AAP के सारे अच्छे काम बर्बाद हो रहे हैं. बार-बार बिजली कटौती उनकी नाकामी के कई उदाहरणों में से एक है. उधर, आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर एक कविता के जरिए बीजेपी पर तीखा तंज कसा है. 

आते ही स्कूल की फीस बढ़ाई,
कितनी मलाई किस किससे खाई?

फिर तोड़े गरीबों के घर, 
गरीब का बच्चा कहीं भी मर,
जनता से नहीं तो भगवान से डर.

पुरानी गाड़ी का डीज़ल बंद, 
और कितना मचाओगे गंध?

बारिश में हुआ सब पानी-पानी 
याद आ गई फुलेरा की कहानी.

2500 की टूटी आस,
कमेटी कमेटी ने कर दिया नाश.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में वन विभाग का बड़ा एक्शन, 82 घरों को खाली करने का नोटिस जारी

2500 रुपए देने का वादा नहीं हुआ पूरा 
महिलाओं को 2500 रुपए देने के वादे पूरे न होने, दंडात्मक प्रतिबंधों और ढहते नागरिक ढांचे को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा दिल्ली को कुप्रशासन की मिसाल बना रही ह. AAP नेताओं ने भाजपा से इस अव्यवस्था को रोकने और जनता के हित में शासन शुरू करने की मांग की है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}