trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02860256
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi Waterlogging: जलभराव पर AAP ने पूछा तीखा सवाल, चार इंजन की सरकार तो नतीजे निराशाजनक क्यों?

Aam Admi Party: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मंत्री प्रवेश वर्मा कहते थे, 400 सस्पेंशन लेटर तैयार हैं, वो कहां गए? उन्होंने किसी को सस्पेंड नहीं किया. सब दिखावा है. भाजपा का काम झूठ बोलना, ढोल पीटना, हवाहवाई बातें करना है. इसका नतीजा यह है कि आज पूरी दिल्ली डूब गई.

Advertisement
Delhi Waterlogging: जलभराव पर AAP ने पूछा तीखा सवाल, चार इंजन की सरकार तो नतीजे निराशाजनक क्यों?
Vipul Chaturvedi|Updated: Jul 29, 2025, 08:11 PM IST
Share

AAP Over Waterlogging: राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हुई बारिश ने प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल दी. राजधानी के कई इलाकों के साथ सबसे वीआईपी और सबसे महंगा इलाका माने जाने वाला कनॉट प्लेस भी जलमग्न हो गया. सड़कें तालाब बन गईं, ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो गई, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसे लेकर  पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने जलभराव के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया. 

चार इंजन पर नतीजे निराशाजनक 
अरविंद केजरीवाल ने सवाल किया- चार इंजन (राज्य, केंद्र, एमसीडी और एलजी) एक ही पार्टी के पास हैं तो फिर नतीजे इतने निराशाजनक क्यों हैं? क्या चारों इंजन एक दिशा में चलने की बजाय चार अलग-अलग बहानों में उलझे हुए हैं? एक्स पर उन्होंने लिखा- जब दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस का ये हाल है तो बाकी दिल्ली की हालत का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है. सिर्फ 10 मिनट की बारिश में सड़कें तालाब बन गईं हैं. 5 महीने में बीजेपी ने दिल्ली को कहां लाकर खड़ा कर दिया है? क्या यही है ‘4 इंजन’ की सरकार की रफ्तार?

रेखा गुप्ता सरकार फोटोशूट की सरकार
केजरीवाल ने कहा, राजधानी के सबसे हाई-प्रोफाइल इलाके में पानी भरा है तो आम कॉलोनियों, गांवों और झुग्गियों की हालत कितनी दयनीय होगी, इसकी कल्पना ही भयावह है. आम आदमी पार्टी ने रेखा गुप्ता सरकार को सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट और फोटोशूट की सरकार करार दिया. उन्होंने कहा,  5 महीने में एक भी ठोस काम जमीन पर दिखाई नहीं देता. जनता उम्मीद कर रही थी कि नया चेहरा बदलाव लाएगा, लेकिन नतीजा ये निकला कि दिल्ली को पुराने ढर्रे पर छोड़ दिया गया है, जहां नाले साफ नहीं हुए, जहां जल निकासी की कोई तैयारी नहीं की गई. जनता बेहाल है लेकिन बीजेपी सरकार मौन है. 

ये भी पढ़ें: सिर्फ दावों से नहीं रुकती 'बाढ़', दिल्ली के कोने-कोने में जलभराव और जाम से लोग परेशान

प्रॉपर मैनेजमेंट तो क्यों डूब रही दिल्ली?

भाजपा की चार इंजन की सरकारें दिल्ली को जलभराव से मुक्ति दिलाने में पूरी तरह फेल हो चुकी हैं. मंगलवार सुबह हुई जरा देर की बारिश में दिल्ली डूब गई. आम आदमी पार्टी का कहना है कि पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा तो कह रहे थे कि उनकी सरकार ने जलभराव से निपटने के लिए प्रॉपर मैनेजमेंट किया हुआ है फिर दिल्ली क्यों डूब रही है? 

प्रवेश वर्मा पर तंज- मिंटो ब्रिज को अलग राज्य घोषित कर दें
दिल्ली आप प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मंत्री प्रवेश वर्मा द्वारा मिंटो ब्रिज का नाम लेकर अपनी पीठ थपथपाने पर कहा, मैं प्रवेश वर्मा से निवेदन करूंगा कि केंद्र सरकार उनकी है. वह एक अधिसूचना लाकर मिंटो ब्रिज को अलग राज्य घोषित कर दें. प्रवेश वर्मा मिंटो ब्रिज के मंत्री, रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री और एलजी साहब वहां के एलजी बन मिंटो ब्रिज राज्य बजट” नाम से उसके लिए अलग बजट पेश करना शुरू कर दें.

ये भी पढ़ें: बिजली के पोल से चिपककर युवक ने दम तोड़ा, हादसे से पहले की गई थी करंट आने की शिकायत

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मिंटो ब्रिज पर 2022 में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने हल दे दिया था. सक्शन पंप लगाकर बात खत्म कर दी थी, लेकिन वह घूम-फिरकर मिंटो ब्रिज पर पहुंच जाते हैं. यह क्या मजाक है? कनॉट प्लेस पूरा डूबा हुआ है. प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा के घर के बाहर की सड़क डूबी है. आईटीओ पूरा डूबा हुआ है. दिल्ली का दिल कहे जाने वाले मुख्य मार्ग पानी से लबालब हैं. यह तब है, जब मानसून कमजोर है. दिल्ली के 10 में से 9 जिलों में मानसून कम है. फिर भी यह हालात हैं. भाजपा अब ये भी नहीं कह सकती कि आम आदमी पार्टी झूठ बोल रही है, क्योंकि पूरी दिल्ली के लोग आज 5-5 घंटे ट्रैफिक जाम में फंसे थे. सबने देखा कि भाजपा की चार इंजन की सरकार पूरी तरह से ठप है.

एलजी साहब! जलभराव पर मेरी बधाई स्वीकार करें

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों और गलियों में हुए जलभराव की वीडियो एक्स पर साझा कर भाजपा को जहां आईना दिखाया। वहीं आईटीओ की वीडियो साझा कर कहा कि यह दिल्ली का आईटीओ है. 9 जुलाई को एलजी साहब और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा यहां पर जलभराव के कार्य का निरीक्षण करने आए थे. ये लोग आपस में अच्छे काम के लिए बधाई दे रहे थे. आज फिर पानी भरने पर मेरी भी बधाई स्वीकार करें. सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार के आरएमएल अस्पताल में पानी भरने पर भी तंज कसा. उन्होंने अस्पताल की गैलरी में जमा बारिश के पानी की वीडियो एक्स पर साझा कर कहा, दिल्ली में केंद्र सरकार का प्रतिष्ठित अस्पताल है आरएमएल हॉस्पिटल. 11 साल से केंद्र में सरकार है, पूरा इलाका केंद्र का है और भी समय चाहिए? अब क्या कहेंगे? 

क्या दिल्ली की चिंता खत्म हो गई?

सिविल लाइंस में एक दीवार गिरने से मलबे में दबकर दो लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने को लेकर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली को याद है. कुछ महीने पहले तक एलजी साहब दिल्ली के कोने-कोने में जाकर सरकार की कमियां ढूंढा करते थे. वीडियो बनाते, ट्वीट करते, चिट्ठियां लिखते थे. आज उनके राज भवन के सामने दीवार गिर गई, दो लोग मर गए, लोग घायल हैं मगर एलजी साहब अभी तक मिलने भी नहीं गए. न ट्वीट, न फोटो, न चिट्ठी। अब दिल्ली की चिंता खत्म हो गई? ऐसा क्यों? उधर, आतिशी ने अलग अलग इलाकों में हुए भारी जलभराव के फोटो-वीडियो शेयर कर सवाल पूछा- कहां है पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा जी?  मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता क्या कर रही हैं? उन्होंने कहा कि सिविल लाइंस में एलजी वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के घर हैं. वहां की सड़कें भी पानी से लबालब भरी हैं.

Read More
{}{}