trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02813352
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Arvind Kejriwal: उपचुनाव में जीत से गदगद केजरीवाल बोले, 2022 में आई थी AAP की आंधी तो 2027 में आएगा तूफान

पांच विधानसभा सीटों के उपचुनाव में दो सीटों पर आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्जकर राष्ट्रीय राजनीति को बड़ा संदेश दिया है.

Advertisement
Arvind Kejriwal: उपचुनाव में जीत से गदगद केजरीवाल बोले, 2022 में आई थी AAP की आंधी तो 2027 में आएगा तूफान
Renu Akarniya|Updated: Jun 23, 2025, 08:38 PM IST
Share

Arvind Kejriwal News: पांच विधानसभा सीटों के उपचुनाव में दो सीटों पर आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्जकर राष्ट्रीय राजनीति को बड़ा संदेश दिया है. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात-पंजाब में हमारी जीत का संदेश साफ है कि इस देश को बीजेपी से मुक्ति दिलाने में सिर्फ आम आदमी पार्टी सक्षम है. गुजरात और पंजाब में AAP की शानदार जीत ने जनता का दोहरा भरोसा दिखाया है. पंजाब की जनता ने दिखाया कि वह AAP सरकार के काम से खुश है तो गुजरात की जनता दिखाया है कि अब वह बदलाव चाहती है. दोनों जगह बीजेपी-कांग्रेस ने मिलकर AAP को हराना चाहा, लेकिन जनता ने इन दोनों पार्टियों को ही हरा दिया. 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस, बीजेपी और टीएमसी ने एक-एक सीट जीती है. गुजरात में विसावदर और पंजाब में लुधियाना पश्चिम सीट पर AAP ने शानदार जीत दर्ज की है. मैं लुधियाना पश्चिम से जीते संजीव अरोड़ा और विसावदर से जीते गोपाल इटालिया के साथ दोनों राज्यों की जनता को बहुत बधाई देता हूं. आम आदमी पार्टी के प्रति विश्वास दिखाने के लिए दोनों राज्यों की जनता का दिल से धन्यवाद है. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फरवरी 2022 में पंजाब और दिसंबर 2022 में गुजरात में चुनाव हुए थे. गुजरात के विसावदर सीट आम आदमी पार्टी जीती थी, लेकिन हमारे विधायक बीजेपी में चले गए और उसकी वजह से यह चुनाव हुआ. 2022 में गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर और पंजाब के लुधियाना पश्चिम की सीट पर जीतने मतों के अंतर से AAP जीती थी, आज उससे दोगुने अंतर से दोनों सीटीं जीती है. यह इस बात का बहुत बड़ा संकेत है कि पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार के काम से बहुत खुश हैं. 2022 के चुनाव में पंजाब में आम आदमी पार्टी को 117 में से 92 सीट मिली थी. कहा गया था कि आम आदमी पार्टी की आंधी थी. 2022 की आंधी में लुधियान पश्चिम की सीट जीतने मतों के अंतर से AAP जीती थी, आज उससे दोगुने अंतर जीती है.

अरविंद केजरील ने कहा कि कई लोग कह रहे हैं कि यह उपचुनाव 2027 में पंजाब में होने वाले आम चुनाव का सेमीफाइनल है. अगर यह 2027 का सेमीफाइनल है और 2022 में AAP की आंधी थी तो 2027 में AAP का तुफान आने वाला है. यह नतीजे बता रहे हैं कि पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार से बहुत खुश है. लुधियाना पश्चिम उपचुनाव ने पंजाब की जनता के मूड को दर्शाया है और जनता ने AAP सरकार के कामों पर मोहर लगाई है. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विसावदर के लोगों ने भी 2022 की तुलना में इस बार दोगुने मतों के अंतर से AAP को जिताया है. अक्सर कहा जाता है कि उपचुनाव में सत्तासीन पार्टी ही जीतती है. गुजरात में बीजेपी सत्ता में है. बीजेपी की पुलिस-प्रशासन पर मजबूत पकड़ है और सारी एजेंसी भी बीजेपी के पास है. भाजपा साम-दाम-दंड-भेद सारे तिकड़म लगाकर चुनाव लड़ती है. ऐसे में बीजेपी से गुजरात में चुनाव लड़कर जीत पाना बहुत मुश्किल है. बीजेपी की सरकार होने के बावजूद विसावदर की जनता ने 2022 की तुलना में दोगुने मतों के अंतर से AAP को जिताया है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विसावदर की जीत से साफ है कि गुजरात के लोग अब बीजेपी के 30 साल के कुशासन से बहुत त्रस्त हो चुके हैं और अब जतना अपनी आवाज उठानी शुरू कर दी है. विसावदर की जीत दिखाता है कि AAP की पॉलिसी और पंजाब व दिल्ली में किए गए काम पर गुजरात की जनता ने भरोसा दिखाया है. गुजरात की जनता ने AAP और उसकी लीडरशिप पर भरोसा जताया है. गुजरात में लोग बीजेपी से तंग आ चुके हैं और आम आदमी पार्टी उनके लिए एक उम्मीद बन गई है. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2022 के चुनाव में गुजरात में कांग्रेस को 17 सीट मिली थी और आम आदमी पार्टी को 5 सीट मिली थी. पिछले 3 साल में गुजरात के पांच विधायक छोड़कर बीजेपी में चले गए, जबकि AAP का 5 में से एक विधायक बीजेपी में गया. कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में गए विधायकों की सीटों पर पिछले साल उपचुनाव हुए थे और कांग्रेस पांचों सीट हार गई. सारी सीट बीजेपी के पास चली गई. बीजेपी ने विसावदर से AAP विधायक की चोरी की थी, आज हम उस सीट को बीजेपी से वापस छीन कर ले आए हैं. इसका मतलब है कि गुजरात के अंदर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है. आज गुजरात की दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आए, जिसमें एक बीजेपी और एक AAP जीती है.  

ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में कल बनेगा एक नया रिकॉर्ड, एक दिन में भरे जाएंगे 3400 गड्ढे

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ी. कांग्रेस का सभी राज्यों के अंदर एक ही स्टेटस रह गया है कि बीजेपी के हाथ की कठपुतली बन कर बीजेपी को जिताने की कोशिश करना. दिल्ली में सबने देखा कि कांग्रेस ने बीजेपी की मदद की. इसी तरह विसावदर के अंदर भी कांग्रेस ने बीजेपी को जिताने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. कांग्रेस की टॉप लीडरशिप बीजेपी के हाथ की कठपुतली है. कांग्रेस का एक आम कार्यकर्ता बीजेपी को हराना चाहता है. कांग्रेस का स्थानीय लीडर बीजेपी को हराना चाहता है, लेकिन वह देखता है कि कांग्रेस की सारी लीडरशिप बीजेपी की गोंद में बैठी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप कांग्रेस से उम्मीद न करें कि वह कभी बीजेपी को हराएगी. सिर्फ आम आदमी पार्टी तन-मन-धन से इस देश और राज्यों को बीजेपी से बचाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस सभी अच्छे कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में आएं, उनका पूरा स्वागत है.  

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर आप सबको बहुत-बहुत बधाई. गुजरात और पंजाब के लोगों को बहुत बधाई और बहुत-बहुत शुक्रिया. दोनों जगह पिछले चुनाव के मुक़ाबले लगभग दोगुने मार्जिन से जीत हुई है. ये जीत दिखाती है कि पंजाब के लोग हमारी सरकार के कामों से बहुत खुश हैं और उन्होंने 2022 से भी ज्यादा वोट दिया है. गुजरात की जनता अब बीजेपी से परेशान हो चुकी है और उन्हें आम आदमी पार्टी में उम्मीद दिखाई दे रही है. दोनों जगह कांग्रेस और बीजेपी, दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ीं. इन दोनों का एक ही मकसद AAP को हराना था, लेकिन लोगों ने दोनों जगह इन दोनों पार्टियों को नकार दिया. 

अरविंद केजरीवाल ने राज्यसभा जाने की सारी अटकलों को खारिज दिया. उन्होंने कहा कि राज्यसभा से कौन जाएगा, यह पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी तय करेगी. लेकिन मैं राज्यसभा नहीं जा रहा हूं. यह बिल्कुल साफ है कि राज्यसभा में मैं नहीं जाउंगा. राज्यसभा में जो भी जाएगी, उसके बारे में पार्टी की पीएसी तय करेगी. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}