Gurugram News: गुरुग्राम में हाल ही में हुई एक दुखद घटना में, भारी बारिश के दौरान एक ऑटो-रिक्शा चालक की मौत हो गई. यह घटना क्टर 49 के एक खुले नाले में गिरने के कारण हुई, जिससे चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी 27 वर्षीय शैलेंद्र के रूप में हुई है. परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद उसका शव बरामद किया गया.
शैलेंद्र की पत्नी ने बताया कि उसने अपने पति से आखिरी बार बुधवार शाम 5 बजे बात की थी. उस समय शैलेंद्र ने कहा था कि वह सेक्टर 10 से एक व्यक्ति को सेक्टर 49 छोड़ने जा रहा है और जल्द ही घर लौटेगा. इसके बाद, रात 9 बजे दोनों ने फिर से बात की, लेकिन उसके बाद शैलेंद्र का फोन बंद हो गया.
ये भी पढ़ें: द्वारका के चाणक्यपुरी स्थित दो स्कूलों को मिला बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल
पत्नी ने पूरी रात किया पति को फोन
शैलेंद्र की पत्नी ने बताया कि उसने बुधवार रात भर अपने पति को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उसने गुरुवार सुबह तक अपने पति कई बार फोन किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इस स्थिति में, परिवार ने अंततः पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम के शीशपाल विहार के गेट-2 के पास पहुंची. वहां, उन्होंने शैलेंद्र का शव एक सीवर से बरामद किया. घटनास्थल के पास ही उसका ऑटो खड़ा मिला और उसके फोन को भी बरामद किया गया. यह सब घटनाएं गुरुग्राम में हो रही भारी बारिश के दौरान हुईं.
बारिश के कारण हो गया था जलभराव
एनसीआर में भारी बारिश के कारण गुरुग्राम के सेक्टर 49 और अन्य इलाकों में जलभराव हो गया था. जिस क्षेत्र में यह घटना हुई, वहां पानी की गहराई ढाई से तीन फीट तक थी. पुलिस ने बताया कि शैलेंद्र कथित तौर पर शौच के लिए अपनी गाड़ी से बाहर निकला था और गलती से डूबे हुए सीवर में गिर गया. दुर्भाग्यवश, वह फिर बाहर नहीं आ सका.