Accident News: दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर अंबाला में आज एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक ने खड़ी पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी. इस घटना में पिकअप का ड्राइवर घायल हो गया, जिसे तुरंत नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. इस हादसे के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
हादसे के तुरंत बाद थाना पड़ाव पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे करवाकर जाम को खुलवाया. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके. इस तरह की घटनाएं सड़क सुरक्षा के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है. जानकारी के अनुसार ट्रक लोहे से भरा हुआ था और वह उड़ीसा से मंडी गोबिंदगढ़, पंजाब की ओर जा रहा था. वहीं, पिकअप गाड़ी सब्जियां लेकर सब्जी मंडी अंबाला छावनी जा रही थी. अचानक पिकअप गाड़ी खराब हो गई और वह रुक गई. ड्राइवर ने दूसरी गाड़ी मंगवाई, लेकिन तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा के अस्पताल में लगी भीषण आग, रिकॉर्ड रूम जलकर हुआ खाक
ट्रक के ड्राइवर वीर कुमार ने बताया कि वह उड़ीसा से लोहा लेकर जा रहा था. उन्होंने कहा कि जब तक वह दूसरी गाड़ी से बचने की कोशिश करते, तब तक उनकी गाड़ी पिकअप में लग चुकी थी. मौके पर पहुंचे थाना पड़ाव के सब-इंस्पेक्टर वरियाम सिंह ने कहा कि एक लोहे से भरे ट्रक ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मारी थी, जिससे एक व्यक्ति घायल हुआ है. उन्हें नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया गया है और आगे की जांच जारी है. इस तरह के हादसे आमतौर पर सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के कारण होते हैं. इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर किया है. सभी ड्राइवरों को चाहिए कि वे सड़क पर सतर्क रहें और सुरक्षा नियमों का पालन करें.