Delhi News: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक बार फिर अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद अब नगर निगम और दिल्ली पुलिस मिलकर इस क्षेत्र में बुलडोजर कार्रवाई की प्लानिंग कर रहे हैं.
ये थी समस्या
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार चांदनी चौक में लगातार अतिक्रमण और अनधिकृत निर्माण की शिकायतें मिल रही थीं. इस पर प्रभावी कंट्रोल के लिए नगर निगम ने कई टीमें गठित की हैं, जो क्षेत्र में अभियान चलाएंगी. निगम आयुक्त अश्विनी कुमार की अगुवाई में कई बार संबंधित विभागों के साथ बैठकें हो चुकी हैं, जिनमें इस मुद्दे को लेकर विस्तृत रणनीति तैयार की गई है. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि पिछले कई साल से चांदनी चौक में तारों के जाल और अतिक्रमण की समस्या देखने को मिल रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि समय रहते अधिकारियों ने इन गतिविधियों पर लगाम नहीं लगाई, जिससे हालात बिगड़ते गए.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के बाद हरियाणा के स्कूलों में क्यों अनिवार्य किए गए गीता के श्लोक ?
सुप्रीम कोर्ट ने दिए ये निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में इस मामले में सख्त रुख अपनाया है. SC ने निर्देश दिया कि अगर कोई अवैध निर्माण करते पाया जाए. ईवेन अगर वह केवल एक ईंट भी रखे तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए. साथ ही कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया है कि इलाके में नियमित गश्त की जाए और MCD द्वारा जारी नोटिसों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाए. इस संबंध में पुलिस उपायुक्त को स्थिति की पूरी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपने के निर्देश भी दिए गए हैं. कोर्ट की इस कड़ी निगरानी के चलते अब चांदनी चौक में अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!