trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02818141
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: 10 साल बाद ग्रामीण वासियों को मिली बारात घर की जमीन, पढ़ें पूरा मामला

Narela Baraat Ghar: नरेला के हिरणकी गांव में बारात घर की मांग पर ग्रामीण 10 साल से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे थे. बार-बार आश्वासन मिला लेकिन जमीन नहीं मिली. Zee मीडिया की खबर के बाद सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने संज्ञान लिया और अधिकारियों को निरीक्षण के निर्देश दिए, जिससे समाधान संभव हुआ.

Advertisement
Delhi News: 10 साल बाद ग्रामीण वासियों को मिली बारात घर की जमीन, पढ़ें पूरा मामला
Delhi News: 10 साल बाद ग्रामीण वासियों को मिली बारात घर की जमीन, पढ़ें पूरा मामला
Zee News Desk|Updated: Jun 27, 2025, 01:28 PM IST
Share

Narela News: दिल्ली के नरेला विधानसभा स्थित हिरणकी गांव के लोगों को 10 साल बाद वह खुशी मिली, जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था. दरअसल, Zee मीडिया द्वारा गांव में बारात घर को लेकर दिखाई गई खबर के बाद आखिरकार गांव के लोगों को उनकी मांग पूरी होती नजर आई. अब हिरणकी गांव को बारात घर की जमीन का अधिकार मिल चुका है.

जानकारी के अनुसार हिरणकी गांव के बुजुर्ग और ग्रामीण पिछले एक दशक से गांव में बारात घर बनवाने की मांग कर रहे थे. गांव के पास ग्रामसभा की एक जमीन है, जिस पर बारात घर बनाया जा सकता है, लेकिन सरकारी विभागों के बीच तालमेल की कमी और बार-बार बदलते अफसरों के चलते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. कभी DDA आता, तो कभी रेवेन्यू विभाग, लेकिन सामूहिक निरीक्षण कभी नहीं हो पाया. नतीजा यह हुआ कि गांव की मांग वर्षों से अटकी रही. Zee मीडिया ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. खबर प्रसारित होते ही प्रशासन हरकत में आया. उत्तर पश्चिम दिल्ली के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने खुद मामले पर संज्ञान लिया और DDA व रेवेन्यू विभाग को निर्देश दिए कि वह गांव में जाकर निरीक्षण करें और जमीन का डिमार्केशन करें.

साथ ही इसके बाद अधिकारियों की संयुक्त टीम हिरणकी गांव पहुंची. ग्रामीणों की बताई गई जमीन की जांच की गई और उसकी माप-जोख कर डिमार्केशन किया गया. अंततः वह जमीन गांव को सौंप दी गई, जिस पर अब बारात घर बनाया जाएगा. गांव के लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी. ग्रामीणों ने Zee मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि मीडिया ने उनकी आवाज नहीं उठाई होती, तो शायद यह काम अभी और वर्षों तक लटका रहता. Zee मीडिया ने न सिर्फ उनकी समस्या को प्रमुखता दी, बल्कि जनप्रतिनिधियों तक बात भी पहुंचाई.

इनपुट : नसीम अहमद

ये भी पढ़िए-  Delhi News: हरीनगर चौकी पुलिस ने शातिर ई रिक्शा चोर को किया गिरफ्तार

Read More
{}{}