trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02800979
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Ahmedabad Plane Crash: AAP नेता आतिशी पहुंचीं अहमदाबाद, AAP की ओर से संभव मदद का दिया आश्वासन

Ahmedabad Plane Crash: आतिशी ने कहा कि यह घटना बहुत ही दिल दहाला देने वाली रही है. पूरे देश की संवेदनाएं इन सभी परिवारों के साथ है, जिन्होंने अपनों को खोया है. इतना बड़ा हादसा होना और इतने परिवारों को अपनों को खोना बहुत दुखद है.

Advertisement
Ahmedabad Plane Crash: AAP नेता आतिशी पहुंचीं अहमदाबाद, AAP की ओर से संभव मदद का दिया आश्वासन
Renu Akarniya|Updated: Jun 14, 2025, 09:50 PM IST
Share

Ahmedabad Plane Crash: आम आदमी पाटी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को अहमदाबाद का दौरा कर एयर इंडिया विमान हादसे में घायल लोगों और मृतकों के परिवार से मुलाकात की उनका दुख साझा किया. इस दौरान उन्होंने विमान हादसे में मारे गए गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी समेत सभी मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि भी दी. 

सिविल अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद आतिशी ने कहा कि सिविल अस्पताल के डॉक्टरों से पूरी घटना के बारे में सुनकर दिल दहल गया. सभी सबसे पहले मदद के लिए पहुंचने वाले डॉक्टर्स, प्रशासन, फायर सर्विस, स्थानीय निवासियों को मेरा सलाम. इतनी मुश्किल परिस्थिति में लोगों की मदद करने के लिए सामने आना बहुत पुण्य का काम है. AAP के सभी स्थानीय नेता और कार्यकर्ता प्रशासन, परिवारों और अस्पताल की हर संभव मदद के लिए मौजूद हैं.

आतिशी ने कहा कि अहमदाबाद में जो एयर इंडिया विमान की दुर्घटना हुआ है, वह दिल दहला देने वाला हादसा था. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जिन परिवारों के लोग घायल हैं, आज हम यहां उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए आए हैं. इस घटना में विमान में बैठे 241 लोगों की मौत हो गई. जहां प्लेन गिरा, वहां मेडिकल स्टूडेंट और कई स्थानीय लोगों की भी मौत हो गई और काफी लोग गंभीर रूप से रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. इस दुर्घटना में घायल कई छात्रों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. कई स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं, जिनका अभी इलाज चल रहा है. काफी लोग झुलस गए हैं, उनको आइसोलेशन में रखा गया है. 

ये भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: पति से मिलने लंदन जा रही थी खुशबू,एक दिन पहले बना था पासपोर्ट

आतिशी ने कहा कि यह घटना बहुत ही दिल दहाला देने वाली रही है. पूरे देश की संवेदनाएं इन सभी परिवारों के साथ है, जिन्होंने अपनों को खोया है. इतना बड़ा हादसा होना और इतने परिवारों को अपनों को खोना बहुत दुखद है. इस विमान दुर्घटना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की भी दुखद मौत हो गई है. विजय रुपाणी गुजरात के बहुत बड़े नेता रहे. उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदना है. विजय रुपाणी के असमय निधन से परिवार को गहरा सदमा लगा है. आम आदमी पार्टी गुजरात के सभी नेता और कार्यकर्ता घटना वाले दिन से लगातार प्रशासन की हर संभव मदद करने के लिए खड़े हैं. आप कार्यकर्ताओं ने फायर टीम और मृत शरीर को बाहर निकलवाने में मदद की. हमने प्रशासन और अस्पताल की पूरी टीम को भरोसा दिया है कि अगर कोई भी मदद चाहिए हो तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मामले की सही जांच होनी चाहिए. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है तब हम जांच की प्रक्रिया पर टिप्पणी करना उचित नहीं हैं. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}