trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02808573
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: वियतनाम जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट तकनीकी खामी के चलते लौटी दिल्ली

Delhi News: दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 2006 भी तकनीकी खराबी के कारण गुरुवार सुबह वापस दिल्ली लौटी. इस उड़ान में क्रू मेंबर्स सहित 180 लोग सवार थे. तकनीकी समस्याओं के चलते यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई.

Advertisement
Delhi News: वियतनाम जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट तकनीकी खामी के चलते लौटी दिल्ली
Deepak Yadav|Updated: Jun 20, 2025, 09:02 AM IST
Share

Delhi News: दिल्ली से वियतनाम जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI388 को तकनीकी खामी के चलते वापस दिल्ली बुलाया गया. इस उड़ान में 130 यात्री सवार थे. फ्लाइट को दोपहर 1.00 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन इसमें 45 मिनट की देरी हुई और यह 1.45 बजे टेकऑफ कर सकी. उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही तकनीकी समस्या का पता चला, जिसके कारण फ्लाइट को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया. एयरलाइन ने पुष्टि की है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया है.

इसी बीच, निजी एयरलाइन की एक और फ्लाइट जो गुवाहाटी से चेन्नई आ रही थी, उसे फ्यूल की कमी के कारण बेंगलुरु में उतारना पड़ा. इस उड़ान में 168 यात्री सवार थे. बेंगलुरु में रीफ्यूलिंग के बाद, फ्लाइट ने वापस चेन्नई के लिए उड़ान भरी. 

ये भी पढ़ेंउत्तर पूर्वी दिल्ली की सीमापुरी विधानसभा में पानी की कमी के कारण परेशान लोग

दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 2006 भी तकनीकी खराबी के कारण गुरुवार सुबह वापस दिल्ली लौटी. इस उड़ान में क्रू मेंबर्स सहित 180 लोग सवार थे. तकनीकी समस्याओं के चलते यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई.

वहीं एक स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 2696 भी उड़ान भरने के 10 मिनट बाद वापस लौटी. यह फ्लाइट हैदराबाद से तिरुपति जा रही थी और इसमें कुल 80 यात्री सवार थे. टेकऑफ के बाद पायलट को विमान के पिछले दरवाजे में समस्या का संकेत मिला, जिसके बाद फ्लाइट को लौटना पड़ा. 18 जून को एअर इंडिया की तीन फ्लाइट कैंसिल की गई थीं, जिनमें दिल्ली-बाली, टोरंटो-दिल्ली और दुबई-दिल्ली शामिल थीं.  वहीं एक दिल्ली से बाली जा रही फ्लाइट AI2145 को बाली एयरपोर्ट के पास ज्वालामुखी विस्फोट की खबरों के कारण वापस बुलाया गया. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}