Delhi News: दिल्ली के 5 प्राइवेट स्कूलों को बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद दहशत का माहौल बन गया. इस घटना के बाद स्कूलों को तुरंत खाली कराया गया. यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली के स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम रखने की धमकी दी गई है, जिससे अभिभावकों और छात्रों में चिंता बढ़ गई है.
पिछले दो दिनों में भी कुछ स्कूलों में बम रखे होने की धमकी आई थी, लेकिन जांच में ये धमकियां झूठी साबित हुईं. लेकिन लगातार तीन दिन से मिल रही इन धमकियों ने दिल्ली के शिक्षा जगत में असुरक्षा का माहौल बना दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन धमकियों को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली में जंगलराज स्थापित करने पर तुली हुई है. केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली के लोगों और उनके बच्चों की न तो गृहमंत्री अमित शाह को कोई चिंता है और ना ही उनकी चार-चार इंजन वाली सरकारों को.
आम आदमी पार्टी ने भी इस मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है. पार्टी ने सवाल उठाया कि यदि किसी दिन एक भी धमकी सच निकली तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली में लगातार तीसरे दिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, लेकिन भाजपा की पुलिस और जांच एजेंसियां अभी तक एक सुराग तक नहीं ढूंढ सकी हैं. उनका आरोप है कि भाजपा ने पुलिस और जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को परेशान करने और फर्जी मामलों में फंसाने के लिए किया है।.
इस स्थिति ने सभी को चिंतित कर दिया है। यदि गलती से भी किसी दिन एक धमकी सच निकली और कोई हादसा हुआ, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? केंद्र और दिल्ली की भाजपा सरकार कब जागेगी? यह सवाल अब दिल्लीवासियों के मन में गूंज रहा है.
वहीं इस मामले में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधाते हुए सोशल मीडिया एक्स पर किए पोस्ट किया कि आज भी दिल्ली के प्राइवेट स्कूल को धमकी मिली पैरेंट्स को स्कूल से बच्चे ले जाने के मेसेज आए, सब जगह अफरा तफरी मच गई. अब बच्चों को घर ले जाने के लिए पैनिक मचा हुआ है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कभी बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा ने अपनी सरकार बनते ही विधायकों को चार-चार डेटा एंट्री ऑपरेटर रखने के लिए एक लाख रुपये महीना देने का आदेश कैबिनेट में पास कर दिया है. दो दिल पहले CM और मंत्रियों के लिए डेढ़ लाख का फोन और अनलिमिटेड बिल का आदेश भी दिया गया था. वहीं बता दें कि महिलाओं को 2500 रुपए महीना देने पर भाजपा सरकार कमेटी-कमेटी खेल रही है, पता नहीं कब देंगे.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि देश की सरकार कहती है कि हम विश्व गुरु बन गए. पूरी दुनिया में हमारा डंका बज रहा है. क्या एक सरकार सिर्फ यह कहकर बच सकती है कि धमकी भरे ई-मेल और कॉल रसिया से आ रहे हैं. अगर धमकी रसिया से आ रही है तो सरकार बात करे. उन्होंने सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार की इतनी भी नहीं चलती है. एक वक्त तो बीजेपी कहती थी कि स्वेस बैंकों से कालाधन भी लेकर आ जाएगी. अब बीजेपी सरकार से एक बदमाश नहीं पकड़ा जा रहा है, जो एक देश से रोज ई-मेल करके हजारों लोगों में पैनिक कर रहा है. यह बहुत ही शर्मनाक बता है कि इतने हाई टैक्नोलोजी वाले युग में देश की सरकार पूरी तरह से असहाय है.
धमकी देने वालों के पीछे खुफिया तंत्र को लगाएं
उधर AAP नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि दिल्ली के स्कूलों को लगभग हर महीने बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। पैरेंट्स, बच्चे सब डरे हुए हैं। ऐसी धमकियों से लाखों परिवार सदमे में आ जाते हैं, लेकिन अफसोस की बात है कि हर महीने मिल रही धमकियों के बाद भी न तो कोई पकड़ा गया और न सरकार ने इस पर कोई जवाब दिया। क्या सारा खुफियातंत्र फेल हो गया है? क्या खुफिया एजेंसियां सिर्फ विपक्ष के नेताओं पर नजर रखने के लिए और झूठा केस लगाने के काम में ही व्यस्त हैं? मेरा भाजपा वालों से निवेदन है कि कृपया खुफिया तंत्र के कुछ लोगों को विपक्ष के नेताओं के पीछे से हटाइए और पता लगाइए कि बच्चों के स्कूलों को बम से उड़ाने की यह धमकियां कौन दे रहा है?
कभी बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा ने अपनी सरकार बनते ही विधायकों को चार चार डेटा एंट्री ऑपरेटर रखने के लिए एक लाख रुपये महीना देने का आदेश कैबिनेट में पास कर दिया है।
दो दिल पहले CM और मंत्रियों के लिए 1.5 /1.25 लाख का फ़ोन और अनलिमिटेड बिल का आदेश भी दिया गया था
वहीं बता…
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) July 16, 2025