Atishi: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने बुधवार को शहर में लंबे समय से हो रही बिजली कटौती को लेकर भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) पर निशाना साधा. आतिशी ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है. गरीब लोग परेशान हैं. लंबे समय तक बिजली कटौती होती है - एक गरीब व्यक्ति इन्वर्टर कैसे खरीद सकता है? बिजली की कीमतें बढ़ा दी गई हैं, पानी की कीमतें भी बढ़ने वाली हैं और निजी स्कूलों की फीस भी बढ़ गई है. यहां तक कि गरीब लोगों के घर भी तोड़े जा रहे हैं. भाजपा सरकार क्या कर रही है? क्या वे चाहते हैं कि काम की तलाश में दिल्ली आने वाले गरीब लोग शहर छोड़कर भाग जाएं?
वहीं आतिशी ने नई दिल्ली के भूमिहीन कैंप में किए गए ध्वस्तीकरण अभियान को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर भी निशाना साधा. मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) को 'गरीब विरोधी' पार्टी करार दिया और आगे सवाल किया कि विध्वंस के लिए अदालत का दरवाजा किसने खटखटाया. आतिशी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि भाजपा एक 'गरीब विरोधी' पार्टी है.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: सूटकेस में महिला का शव बरामद, बाइक सवार दो युवकों ने ठिकाने लगाई लाश
तीन दिन पहले, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा था कि एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी. लेकिन आज सुबह 5 बजे से बुलडोजर चल रहे हैं और लोगों को उनके घरों से जबरन निकाला जा रहा है, लाठियों से पीटा जा रहा है. रेखा गुप्ता का दावा है कि यह अदालत का आदेश है. लेकिन अदालत का दरवाजा किसने खटखटाया? यह भाजपा की डीडीए और पार्टी थी जिसने यह आदेश लाया. ये गरीब लोग अदालत गए, लेकिन भाजपा और डीडीए उनके खिलाफ खड़े हो गए, कहा कि वे घर नहीं देंगे और अदालत से तोड़फोड़ की मंजूरी देने का आग्रह किया.