Delhi Accident: दिल्ली के भोगल इलाके में गुरुवार तड़के एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक 1 वर्षीय बच्ची सहित एक परिवार घायल हो गया. घायल परिवार को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
ऑडी कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर
दिल्ली पुलिस के अनुसार हजरत निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन में सुबह करीब 3:20 बजे एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें बताया गया कि भोगल चौक के पास एक ऑडी कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी है. घायलों की पहचान जामिया नगर के हाजी कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय परवेज, उनकी पत्नी और उनकी 1 वर्षीय बेटी के रूप में हुई है. परिवार भोगल चौक से गुजर रहा था, तभी उन्हें ऑडी कार ने टक्कर मार दी. तीनों को पुलिस वैन से एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया . परवेज और उनकी पत्नी को मामूली चोटें आईं और उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. उनकी बेटी को भी मामूली चोटें आई थीं, उसे कुछ देर निगरानी में रखा गया और बाद में छुट्टी दे दी गई.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: गाजियाबाद पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
पुलिस ने पकड़ा कार सवार
पुलिस ने बताया कि ऑडी कार चालक की पहचान ओल्ड राजिंदर नगर निवासी 21 वर्षीय राशित कुमार के रूप में हुई है. उसे पकड़ लिया गया है. हजरत निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 और 125 (ए) के तहत एफआईआर नंबर 154/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटनास्थल पर वाहन क्षतिग्रस्त पाया गया. घटना की आगे की जांच अभी जारी है.