trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02854168
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Greater Noida: बैचलर्स को फ्लैट किराए पर देने के विवाद में भाजपा नेत्री और उनके बेटे के साथ मारपीट

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र की मिग्सन ट्विन्स सोसायटी में बैचलर्स को फ्लैट किराए पर देने के नाम पर जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के ​दौरान ​सिक्योरिटी गार्ड ने एक युवक के साथ मारपीट की. बचाव में आई उसकी मां को भी नहीं छोड़ा.

Advertisement
Greater Noida: बैचलर्स को फ्लैट किराए पर देने के विवाद में भाजपा नेत्री और उनके बेटे के साथ मारपीट
Deepak Yadav|Updated: Jul 25, 2025, 07:31 AM IST
Share

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र की मिग्सन ट्विन्स सोसायटी में बैचलर्स को फ्लैट किराए पर देने के नाम पर जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के ​दौरान ​सिक्योरिटी गार्ड ने एक युवक के साथ मारपीट की. बचाव में आई उसकी मां को भी नहीं छोड़ा. उन्हें भी आरोपी ने डंडा मारकर घायल कर दिया.

बैचलर्स को नहीं दिया जा सकता फ्लैट किराये पर 
पीड़ितों की तहरीर पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि भाजपा नेत्री बीना भाटी अपने बेटे शिवम के साथ मिग्सन ट्विन्स सोसायटी में अपने फ्लैट पर आई थी. वह अपने फ्लैट में किसी बैचलर्स को शिफ्ट कराना चाहती थी, जबकि नियमानुसार सोसायटी में बैचलर्स को फ्लैट किराए पर नहीं दिया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में तीन छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला टीचर गिरफ्तार,राजस्थान हो गया था फरार

सिक्योरिटी गार्ड ने किया परिवार पर हमला
गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने बैचलर्स को किराए पर फ्लैट न देने के लिए नियमों का हवाला दिया. इसी बात को लेकर सिक्योरिटी गार्ड और शिवम के बीच कहासुनी हो गई. आरोप है कि सिक्योरिटी गार्ड ने डंडों से उसकी पिटाई की. अपने बेटे के साथ मारपीट को देखकर बीना भाटी बचाव में आ गई. आरोप है कि सिक्योरिटी गार्ड ने उनपर भी हमला कर दिया. आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}