Delhi News: BJP सांसद मनोज तिवारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर भोजपुरी भाषा और संस्कृति के महान संवाहक भिखारी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की अपील की है. यह मांग ऐसे समय पर आई है, जब बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल बनना शुरू हो गया है, जिससे इसके राजनीतिक संकेतों को लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं. भिखारी ठाकुर को अक्सर भोजपुरी का शेक्सपियर कहा जाता है और उनका प्रभाव बिहार के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में बसे भोजपुरी भाषी समुदाय के बीच विशेष रूप से महसूस किया जाता है.
मनोज तिवारी ने क्या कहा?
मनोज तिवारी ने अपने पत्र में लिखा है कि भिखारी ठाकुर न केवल एक महान कवि, नाटककार और गायक थे, बल्कि वे एक समाज सुधारक भी थे, जिन्होंने लोक मंच के माध्यम से सामाजिक बुराइयों पर प्रहार किया और भोजपुरी भाषा को जन-जन तक पहुंचाया. उनकी विरासत को भारत रत्न जैसे सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजना, देश की लोकसंस्कृति को सम्मान देना होगा.
कौन थे भिखारी ठाकुर?
भिखारी ठाकुर का जन्म 18 दिसंबर 1887 को बिहार के छपरा जिले के कुतुबपुर गांव में हुआ था. सीमित औपचारिक शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद, उन्होंने रामचरितमानस जैसे ग्रंथों को कंठस्थ किया और मंच पर प्रस्तुत किया. एक हज्जाम समुदाय से आने वाले भिखारी ठाकुर ने लोक नाट्य और गीतों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का काम किया.
ये भी पढ़ें- दूसरी शादी कर रहा था दूल्हा, रास्ते में घेरकर लाठी-हॉकी से हमला
भोजपुरी को दी नई पहचान
भिखारी ठाकुर एक बहुआयामी व्यक्तित्व थे वे गीतकार, नाटककार, निर्देशक, अभिनेता और संगीतकार के रूप में जाने जाते हैं. उनके नाटकों जैसे बिदेसिया, गबर घिचोर, नइहर के मलम, इत्यादि ने भोजपुरी थिएटर को एक नई पहचान दी. उनके योगदान को राहुल सांकृत्यायन ने अनगढ़ हीरा और जगदीशचंद्र माथुर ने भरतमुनि की परंपरा का कलाकार कहा.
राजनीतिक संकेत भी साफ
भोजपुरी संस्कृति को सम्मान दिलाने की यह मांग उस समय उठी है जब बिहार में चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में यह प्रयास सिर्फ सांस्कृतिक नहीं, बल्कि राजनीतिक रूप से भी असर डालने वाला माना जा रहा है. खासकर उन क्षेत्रों में जहां भिखारी ठाकुर का प्रभाव गहरा है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!