trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02807180
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: राम पार्क की टूटी सड़क बनी मुसीबत, लोग कर रहे पलायन की तैयारी, प्रशासन बेखबर

Ram Park News: राम पार्क के अलावा दर्जनों कालोनियों को जोड़ने वाला लिंक रोड के खस्ताहाल होने की वजह से स्थानीय लोग पलायन करने पर मजबूर है. दरअसल, यह सड़क टूटी हुई है और जिससे कई कॉलोनी का रास्ता बाधित हो रहा है. सड़क पर बड़े गड्ढे और जलभराव की वजह से हादसा होने का खतरा बन रहा है.

Advertisement
Delhi News: राम पार्क की टूटी सड़क बनी मुसीबत, लोग कर रहे पलायन की तैयारी, प्रशासन बेखबर
Delhi News: राम पार्क की टूटी सड़क बनी मुसीबत, लोग कर रहे पलायन की तैयारी, प्रशासन बेखबर
Zee News Desk|Updated: Jun 19, 2025, 09:49 AM IST
Share

Burari News: उत्तरी दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा के इब्राहिमपुर गांव के एक्सटेंशन में बसा राम पार्क इलाका आज गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है. यहां की सबसे बड़ी परेशानी है टूटी हुई सड़क जो न सिर्फ राम पार्क बल्कि आसपास की दर्जनों कॉलोनियों को जोड़ने वाला एकमात्र लिंक रोड भी है. सड़क की हालत इतनी खराब है कि बरसात के मौसम में जगह-जगह जलभराव हो जाता है और बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से लोगों की जान तक खतरे में पड़ गई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि वे सालों से इस परेशानी को झेल रहे हैं, लेकिन न तो विधायक संजीव झा और न ही सांसद मनोज तिवारी ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई की. इलाके की RWA और कई सामाजिक संगठनों ने कई बार पत्राचार कर अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है. यह वही सड़क है जो इब्राहिमपुर से होकर यमुना पुस्ता बांध तक जाती है और इस रास्ते से हर रोज हजारों लोग आवागमन करते हैं. लेकिन अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि कुछ परिवार यहां से पलायन तक करने का मन बना चुके हैं. एक ओर जहां दिन में लोग जैसे-तैसे इस रास्ते से गुजर जाते हैं, वहीं रात के अंधेरे में यह सड़क मौत का जाल बन जाती है. कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें लोग घायल हुए हैं.

स्थानीय निवासी कहते हैं कि हम दिल्ली में रहते हैं, लेकिन हालात गांवों से भी बदतर हैं. ना सड़क है, ना लाइट और ना ही सुनवाई. बरसात आते ही इस सड़क पर चलना और भी मुश्किल हो जाता है. कीचड़, फिसलन और पानी भरे गड्ढों से गुजरते लोग हर दिन किसी न किसी हादसे का शिकार हो रहे हैं. यह सिर्फ एक सड़क की समस्या नहीं, बल्कि जनता की उम्मीदों और भरोसे का टूटना है.

इनपुट: नसीम अहमद

ये भी पढ़िए- गाजियाबाद में जर्जर मकान का छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत और एक घायल

Read More
{}{}