Delhi Bulldozer Action: बुराड़ी के कादीपुर गांव की यह श्री श्याम कॉलोनी है, जहां रहने वाले लोगों की रातों की नींद उड़ चुकी है. लोग अपने घरों के बाहर बैठकर मानो बेघर होने का मातम मना रहे हो. इसी बीच एक दुखद घटना भी घटी एक 40 वर्षीय राजेश नाम के शख्स की तो बेघर होने के सदमे में दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ने से मौत हो गई, जिसके बाद घर में गम का मातम पसरा हुआ है. पीड़ित परिवार का कहना है कि एक तरफ तो उनके बेटे की बेघर होने के समय जान चली गई. वहीं 18 तारीख को DDA विभाग द्वारा घर में डिमोलिशन की कार्यवाई की जाएगी, जिसके चलते परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है. कुछ परिवारों ने बताया कि यहां कुछ लड़कियों की शादी भी है. यदि आशियाना टूट जाएगा तो वह अपनी बेटियों की शादी कहां से करेंगे.
3 दिन का बचा समय
श्री श्याम कॉलोनी में रहने वाले कुछ परिवार ऐसे भी हैं जो उत्तर प्रदेश, यूपी बिहार के रहने वाले हैं और अपने गांव देहात की तमाम संपत्ति बेचकर श्री श्याम कॉलोनी में आशियाने बनाये हैं. यदि वह बेघर होते हैं तो फुटपाथ के अलावा उनके पास और कोई सहारा नहीं बचेगा. श्री श्याम कॉलोनी में 3 जून को सैकड़ो घरों पर DDA ने नोटिस चश्पा किए गए थे और 15 दिन का घर खाली करने का समय दिया गया था, जिसमें से आधि से ज्यादा समय बीत चुका है. अब डिमोलेशन की कार्यवाही में मात्र 3 दिन बचे हुए हैं. यहां रहने वाले परिवारों का कहना है कि वह बुलडोजर के आगे मरने के लिए तैयार हैं, लेकिन अपने घर को छोड़कर कभी नहीं जाएंगे. होने वाली DDA की कार्यवाही से यहां लोग बेहद ज्यादा नाराज नजर आ रहे हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से घरों को बचाने की गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में युवक पर धारदार हथियारों से हमला, घर में घुसकर की लूटपाट
कॉलोनियों को DDA बता रहा वैध
फिलहाल आपको बता दे राजधानी दिल्ली में जब से भाजपा सरकार बनी है. तब से दिल्ली की दर्जनों कॉलोनी पर DDA का पीला पंजा चल रहा है. वहीं श्री श्याम कॉलोनी में रहने वाले लोग वर्षो से बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे ही अब साथ ही जो आशियाना उन्होंने बनाया था. वह भी अब उनसे छीनते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा होता है कि जब DDA मास्टर प्लान 2041 के तहत लैंड पूलिंग योजना बनाई थी तो आखिरकार DDA विभाग ने किसानों से जगह रिक्वायर क्यो नही की. मजबूरी में किसानों ने जमीनों का सौदा किया और उन पर कालोनियां बरसाना शुरू कर दिया, जिन्हें अब DDA विभाग अवैध बात कर डिमोलेशन की कार्रवाई लगातार कर रहा है.
Input- Nasim Ahmad
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!