trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02791845
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: बुलडोजर के जख्म लिए बैठे हैं लोग, सौरभ भारद्वाज बोले- अब संसद तक गूंजेगी इनकी चीख

Saurabh Bharadwaj: जंगपुरा स्थित मद्रासी कैंप में डिमोलिशन के बाद दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरव भारद्वाज और विधायक संजीव झा भी पहुंचे. इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा जब से दिल्ली में सरकार बनाई है तब से गरीबों को उजरने में लगी है.

Advertisement
Delhi News: बुलडोजर के जख्म लिए बैठे हैं लोग, सौरभ भारद्वाज बोले- अब संसद तक गूंजेगी इनकी चीख
Delhi News: बुलडोजर के जख्म लिए बैठे हैं लोग, सौरभ भारद्वाज बोले- अब संसद तक गूंजेगी इनकी चीख
Zee News Desk|Updated: Jun 08, 2025, 11:45 AM IST
Share

Bulldozer Action: जंगपुरा के मद्रासी कैंप में बुलडोजर कार्रवाई के बाद आप दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज पहुंचे. उनके साथ पार्टी के विधायक संजीव झा भी मौजूद थे. दोनों नेताओं ने कैंप के लोगों से मुलाकात की और उनका दुख-सांझा किया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार ने जिस बेरहमी से मद्रासी कैंप के लोगों को उजाड़ा है, वह न केवल अमानवीय है बल्कि चुनावी वादों का भी खुला अपमान है. उन्होंने याद दिलाया कि बीजेपी ने दिल्ली के लोगों से वादा किया था जहां झुग्गी, वहीं मकान. लेकिन आज हकीकत यह है कि बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था दिए, लोगों के घरों पर बुलडोजर चला दिया गया.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मद्रासी कैंप में 45 से 50 साल से लोग रह रहे है. जिनका पूरा जीवन यहीं बीता, आज अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर सड़कों पर हैं. किसी के पास खाना नहीं है, किसी के पास पहनने को कपड़े नहीं हैं और सबसे दर्दनाक बात – उनके पास अब सिर छुपाने को छत भी नहीं बची है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये सरकार गरीबों की नहीं, बिल्डरों की है. विकास के नाम पर केवल गरीबों को कुचला जा रहा है. यह बेहद शर्मनाक है कि जब चुनाव आते हैं तो झुग्गीवासियों को वोट बैंक की तरह देखा जाता है, लेकिन चुनाव खत्म होते ही उन्हें बोझ समझकर हटाया जाता है.

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि आप न केवल इन लोगों की आवाज बनेगी, बल्कि संसद से लेकर सड़क तक इनके हक की लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि पार्टी ने मांग की है कि जिन लोगों को उजाड़ा गया है, उन्हें तुरंत वैकल्पिक आवास दिया जाए और उनके साथ इंसाफ किया जाए.

इनपुट: हरि किशोर साह

ये भी पढ़िए- ये हैं 5 सबसे पॉश इलाके, यहां घर खरीदने में बड़े-बड़ों के छुट जाते हैं पसीने

Read More
{}{}