CM Rekha Gupta on Kanwar Yatra: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस बार शिवभक्तों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. सीएम रेखा गुप्ता ने साफ कहा किहमारी सरकार की यह जिम्मेदारी है कि शिवभक्तों के पांव में एक भी कांटा न चुभे.
जानकारी के अनुसार सावन के महीने में कांवड़ यात्रा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है. हर साल लाखों श्रद्धालु उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों से हरिद्वार, गंगोत्री और अन्य तीर्थस्थलों तक पैदल चलकर पवित्र गंगाजल लाते हैं और शिवलिंग पर चढ़ाकर भगवान शिव की पूजा करते हैं. दिल्ली इन श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण रास्ता है, जहां से हजारों कांवड़िए होकर गुजरते हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में कांवड़ यात्रा को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांवड़ शिविर समितियों को अगर किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो उसका हल सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए किया जाएगा. अब कांवड़ समितियों को अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे.
रेखा गुप्ता ने सभी मंत्रियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं ताकि व्यवस्था बेहतर ढंग से संचालित हो सके. जिला विकास समिति (DDC) के अध्यक्ष और जिला मजिस्ट्रेट (DM) भी पूरी यात्रा की देखरेख करेंगे. कुछ दिन पहले ही सीएम ने कई कांवड़ शिविर समितियों से मुलाकात की थी और उनकी समस्याएं सुनी थीं. उन्होंने भावुक होकर कहा कि कांवड़ यात्रा केवल एक यात्रा नहीं, आस्था, भक्ति और अनुशासन का संगम है. शिवभक्तों की सेवा करना इस सरकार का धर्म है. सीएम ने यह भी वादा किया कि इस बार प्रशासनिक अड़चनें शिवभक्तों के रास्ते में नहीं आएंगी.
ये भी पढ़िए- बरसाती मौसम में हरियाणा की इस झील पर जरूर करें विजिट, खूबसूरती उठा सकेंगे भरपूर आनंद