trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02788024
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: पर्यावरण दिवस पर दिल्ली को मिली 200 ई-बस, पीएम नरेंद्र मोदी ने दिखाई झंडी

Environment Day 2025: सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हम सब विकास की रेस में है, लेकिन क्या हम इसी विकास को पाने की रेस में थे जो हवाओं का दम घोट रही हो, पशुओं का जीवन ले रहे हो. साथ ही कहा कि सरकार अपना काम कर रही है, लेकिन लोगों को भी जिम्मेदार होना चाहिए. सिर्फ संविधान नहीं पढ़ना बल्कि अपने स्तर पर प्रयास भी करने होंगे.

Advertisement
कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण करती सीएम रेखा गुप्ता
कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण करती सीएम रेखा गुप्ता
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Jun 05, 2025, 01:54 PM IST
Share

Environmrnt Dayदिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए बीजेपी सरकार कृतसंकल्प है और जनता को शुद्ध हवा मुहैया कराने में जुटी है. इस क्रम में गुरुवार को पर्यावरण दिवस के मौके पर दिल्ली को 200 इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा दिया गया है. भगवान महावीर वनस्थली पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने बसों को हरी झंडी देकर रवाना किया. इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता, एलजी विनय सक्सेना, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, दिल्ली मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा आदि मौजूद रहे.

भगवान महावीर वनस्थली पार्क में अरावली ग्रीन वॉल परियोजना के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत एक पौधा लगाया, जिसका उद्देश्य 700 किलोमीटर की अरावली शृंखला का वनीकरण करना है. इससे पहले कार्यक्रम के दौरान रेखा गुप्ता ने कहा कि आज दिल्ली की यमुना नदी प्लास्टिक के कचरे में डूबी हुई है. पूरा शहर प्लास्टिक की चादर ओढ़ चुका है और इसका जिम्मेदार कोई और नहीं, बल्कि हम सब हैं. एक छोटी-सी सुविधा के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करना हमारी आदत बन चुकी है और हम ये सोच ही नहीं पाते कि इसका असर हमारे बच्चों के भविष्य पर पड़ेगा. रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकारें अपना काम कर रही है, लेकिन जब तक लोग खुद जागरूक नहीं होंगे तब तक बदलाव मुमकिन नहीं है. उन्होंने कहा कि सिर्फ संविधान पढ़ना काफी नहीं, हमें अपने स्तर पर भी पर्यावरण को बचाने के प्रयास करने होंगे.

सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार ने राजधानी को नई 200 इलेक्ट्रिक बसें मिलेगी. जल्द ही दिल्ली की सड़कों पर अब 200 नई इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी, जिससे न केवल प्रदूषण में कमी आएगी, बल्कि आम जनता को बेहतर और हरित परिवहन सेवा भी मिलेगी. यह कदम दिल्ली को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने की दिशा में एक अहम पहल है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भी एक बड़ा कदम उठाया है. अब सरकारी अस्पतालों में MRI और CT स्कैन जैसी महंगी जांचें भी आसानी से उपलब्ध होंगी. फिलहाल सिर्फ LNJP, GB पंत और इंदिरा गांधी अस्पताल में MRI की सुविधा है, लेकिन जल्द ही 34 अस्पतालों में MRI और 12 अस्पतालों में CT स्कैन की सुविधा शुरू की जाएगी. साथ ही कहा कि यह सेवा PPP मॉडल पर शुरू की जाएगी और MRI की कीमत करीब 2400 रुपये रखी गई है, जबकि प्राइवेट सेंटर में यही जांच  5000 रुपये से 15000 रुपये तक की होती है. सरकार का कहना है कि वे कोशिश कर रहे हैं कि यह कीमत और भी कम की जा सके. यह कदम गरीब और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत साबित होगा.

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि स्मार्ट ईवी बसें, इलेक्ट्रॉनिक बसें और हाइड्रोजन बसें दिल्ली में लाई जा रही हैं, ताकि सड़कों पर धुआं छोड़ने वाले पुराने वाहनों की संख्या घटाई जा सके. भूपेन्द्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की भी सराहना की और कहा कि इस पहल के कारण करोड़ों पेड़ लगाए गए हैं. अब 2025 के लिए एक नई शुरुआत की गई है जिसका मकसद देश को, खासकर दिल्ली को, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाना है.

इनपुट- हेमंग बरुआ

ये भी पढ़िए-  दिल्ली में अचानक बस में लगी आग, दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू, देखे वीडियो

Read More
{}{}