Yamuna Expressway: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए जो इंटरचेंज बनाया जा रहा है, उसे देश का सबसे सुंदर इंटरचेंज बनाया जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इसे बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर दिखने वाली हरियाली और फूलों से सजी सड़कों जैसी भव्यता देने की योजना तैयार कर ली है. इस खास परियोजना का शुभारंभ सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 8 जुलाई को करेंगे. वह अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाकर इस योजना की शुरुआत करेंगे. इसके बाद इंटरचेंज के चारों लूप और आठ ट्रेंगल में हरियाली, पौधे, झील, पार्क, चबूतरे और पगडंडियां बनाने का काम शुरू हो जाएगा. कोशिश की जा रही है कि नोएडा एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ानें शुरू होने से पहले ही यह इंटरचेंज पूरी तरह बनकर तैयार हो जाए.
यमुना एक्सप्रेसवे से होगा जुड़ाव
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए NHAI करीब 31 किलोमीटर का लिंक एक्सप्रेसवे बना रहा है. यह लिंक एक्सप्रेसवे एयरपोर्ट से लगभग एक किलोमीटर पहले यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा. इस जगह पर चार लूप और आठ ट्रेंगल वाले इंटरचेंज का निर्माण हो रहा है.
35 एकड़ में होगी हरियाली और खूबसूरती
इस इंटरचेंज पर करीब 35 एकड़ जमीन पर खूबसूरत झील, एलईडी लाइटों से सजे फाउंटेन, पार्क, वृत्ताकार पगडंडियां और चबूतरे बनाए जाएंगे. यहां देशी और विदेशी प्रजातियों के सुंदर फूलों वाले पौधे लगाए जाएंगे, जिनसे साल भर हरियाली बनी रहे. घास भी लगाई जाएगी ताकि इलाके की सुंदरता और बढ़े. NHAI अधिकारियों का कहना है कि यहां पर करीब 25 हजार अलग-अलग किस्मों के पौधे लगाए जाएंगे. इनमें से ज्यादातर पौधे ऐसे होंगे जो न सिर्फ खूबसूरत दिखेंगे बल्कि पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होंगे.
एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही दिखेगी सुंदरता
योजना यह है कि जैसे ही यात्री लिंक एक्सप्रेसवे या इंटरचेंज पर पहुंचें, उन्हें आसपास की हरियाली और फूलों से सजावट का सुंदर अनुभव होने लगे. इस पूरी योजना में इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे और यहां की हरियाली साल भर बनी रहे. यह इंटरचेंज देश के सबसे सुंदर और अनोखे इंटरचेंजों में गिना जाएगा.
ये भी पढ़िए- BJP के 6 नए जिला कार्यालयों का ऑनलाइन उद्घाटन, ढांडा ने कांग्रेस को बताया डूबता जहाज