Covid 19 Cases in Delhi: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है और सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों की सूची में अब दिल्ली भी शामिल हो चुकी है. राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के कुल 757 मामले दर्ज किए गए हैं, जो चिंता का विषय बन गए हैं. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ चुका है.
दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा में भी हालात बिगड़ रहे हैं. वहां कुल 125 मामले सामने आए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 229 तक पहुंच गई है. तीनों राज्यों में प्रशासन अब तेजी से लोगों को सतर्क करने और संक्रमण को रोकने की कोशिश कर रहा है. दिल्ली सरकार ने ऐहतियात के तौर पर कई अहम कदम उठाए हैं. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. अस्पतालों, मेट्रो, बस स्टैंड और स्कूलों में सख्त निगरानी रखी जा रही है. जिन लोगों में लक्षण नजर आ रहे हैं, उनका तुरंत टेस्ट करवाया जा रहा है.
https://covid19dashboard.mohfw.gov.in/
स्वास्थ्य विभाग ने खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. डॉक्टरों की टीमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं. लोगों को समझाया जा रहा है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है. दिल्ली के कई मोहल्लों में अब फिर से जागरूकता अभियान शुरू कर दिए गए हैं. जगह-जगह पोस्टर, माइक से घोषणाएं और हेल्थ कैंप लगाए जा रहे हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड और दवाओं की तैयारी की जा रही है, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी की जान न जाए. दिल्ली की आम जनता भी अब समझ चुकी है कि थोड़ी सी लापरवाही, पूरे परिवार को संकट में डाल सकती है.
ये भी पढ़िए- Noida Tourist Place: नोएडा में यहां है भारत का पहला वैदिक थीम पार्क, लेजर शो से दिया