trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02828858
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: दिल्ली में धरा गया गांजा गिरोह, 288 किलो बरामद, सप्लायर से रिसीवर तक 5 गिरफ्तार

Crime News: क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय गांजा तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सप्लायर, ट्रांसपोर्टर, रिसीवर और नेटवर्क के मुख्य सूत्रधार शामिल हैं.

Advertisement
Delhi News: दिल्ली में धरा गया गांजा गिरोह, 288 किलो बरामद, सप्लायर से रिसीवर तक 5 गिरफ्तार
Zee Media Bureau|Updated: Jul 06, 2025, 07:38 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (इंटर-स्टेट सेल) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय गांजा तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सप्लायर, ट्रांसपोर्टर, रिसीवर और नेटवर्क के मुख्य सूत्रधार शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों में एक ओडिशा का सप्लायर और नोएडा का रिसीवर भी शामिल है. पुलिस ने नोएडा स्थित आरोपी के घर से 25 किलोग्राम गांजा की अतिरिक्त बरामदगी भी की है.

इतने आरोपी गिरफ्तार 
इस कार्रवाई की शुरुआत पहले हुई एक बड़ी जब्ती से जुड़ी है. कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच ने 2 आरोपियों (मुकेश और राजेश) को गिरफ्तार कर उनके ट्रक से छुपाकर ले जाया जा रहा 288 किलोग्राम गांजा बरामद किया था. पूछताछ और जांच के आधार पर पुलिस ने नेटवर्क के बाकी सदस्यों की पहचान की और उन्हें दबोचने के लिए अभियान चलाया. पुलिस ने 29 जून को मुख्य सप्लायर भारी मल नायक उर्फ नायक को ओडिशा के गजपति जिला में उसके गांव से गिरफ्तार किया. यह आरोपी नेटवर्क के गांजा सप्लाई का प्रमुख स्रोत था. गांजा को ओडिशा से दिल्ली-NCR लाने वाले ट्रांसपोर्टर यशवीर दहिया उर्फ सतबीर को भी गिरफ्तार किया गया है, जो उत्तराखंड के हरिद्वार का रहने वाला है. 

ये भी पढ़ें- IMT रोजका मेव बना विवाद का केंद्र, एक ओर मुआवजे की मांग, दूसरी ओर विकास की पुकार

छापा मारकर 25 किलोग्राम गांजा के 5 पैकेट और बरामद किया गया
इसके अलावा गांजा का मुख्य रिसीवर सुनील नागर उर्फ गुल्लू भी पुलिस की गिरफ्त में आया है, जो यूपी के जिला गौतमबुद्ध नगर का निवासी है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि यशवीर दहिया ने भारी मल नायक से गांजा खरीदा और सुनील नागर के कहने पर उसे दिल्ली-एनसीआर में पहुंचाया. पुलिस ने सुनील नागर के ग्रेटर नोएडा स्थित फ्लैट में छापा मारकर 25 किलोग्राम गांजा के 5 पैकेट और बरामद किए. DCP (क्राइम ब्रांच) आदित्य गौतम ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है. संभावना है कि यह नेटवर्क और भी बड़े स्तर पर फैला हुआ हो. पुलिस दूसरे सदस्यों की तलाश में जुटी है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}