Delhi News: दिल्ली में गैंगवार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे स्थानीय पुलिस को सक्रियता बढ़ानी पड़ रही है. हाल ही में जाफरपुर कलां थाना पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी नजफगढ़ स्थित उसके गांव मित्राऊं में की गई, जो कि गैंगवार की गतिविधियों के लिए जाना जाता है.
नवीन खाती को शूटर दिनेश मान और देवेंद्र उर्फ शूटर की निशानदेही पर पकड़ा गया. दोनों आरोपी नवीन से अवैध हथियार लेकर बेचने के लिए जा रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें तलाशी के लिए रोका, तब उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए. इस दौरान पुलिस ने मित्राऊं गांव में छापा मारकर नवीन खाती को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद नवीन खाती के पास से एक पिस्तौल, तीन कट्टे (देशी पिस्तौल) और 25 कारतूस बरामद किए हैं. यह हथियार गैंगवार में उपयोग किए जाने की संभावना है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में मौसम रहेगा खुशनुमा, होगी लगातार बारिश, अगले 6 दिन कैसा रहेगा मौसम
डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि जाफरपुर कलां थाने के पुलिसकर्मी 17 जुलाई को रात लगभग 10:25 बजे सुरहेड़ा मोड़-मुख्य ढांसा रोड पर वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान एक कार में दो लोगों को जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया. जांच के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस को देखकर गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें पीछा कर दबोच लिया. तलाशी में आरोपियों के पास से 3 अवैध पिस्तौल और 23 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
पुलिस की पूछताछ में दिनेश कुमार मान और देवेंद्र उर्फ शूटर ने बताया कि वे गैंगस्टर नवीन खाती से हथियार लेकर आए थे. यह हथियार दूसरे गैंग को सप्लाई करने के लिए जा रहे थे. दोनों आरोपियों पर पहले भी दर्जनों मामले दर्ज हैं. नवीन खाती पर हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली और जमीन कब्जा करने जैसी गंभीर धाराओं में दर्जनों मामले दर्ज हैं.