trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02806978
Home >>दिल्ली/एनसीआर

CSAS UG Portal 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन का सुनहरा मौका, CSAS UG पोर्टल 2025 लॉन्च

DU launches UG Admission Portal: डीयू ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल लॉन्च कर दिया है. यह पोर्टल सिर्फ एक तकनीकी प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि उन युवाओं के लिए एक पुल है, जो छोटे शहरों, गांवों और साधनों की कमी के बावजूद बड़े सपने लेकर राजधानी की इस गौरवशाली यूनिवर्सिटी तक पहुंचना चाहते हैं.

Advertisement
CSAS UG Portal 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन का सुनहरा मौका, CSAS UG पोर्टल 2025 लॉन्च
CSAS UG Portal 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन का सुनहरा मौका, CSAS UG पोर्टल 2025 लॉन्च
Zee News Desk|Updated: Jun 19, 2025, 06:19 AM IST
Share

CSAS UG 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में पढ़ने का सपना देखने वाले लाखों छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. आपको जानकारी होगी कि 17 जून 2025 को डीयू ने अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए CSAS UG पोर्टल 2025 लॉन्च कर दिया है. शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए एडमिशन प्रक्रिया अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है. इच्छुक छात्र अब ugadmission.uod.ac.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

जानकारी के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस बार एडमिशन प्रक्रिया को तीन आसान फेज में बांटा है, ताकि हर छात्र बिना किसी परेशानी के अपने मनपसंद कोर्स और कॉलेज में दाखिला पा सके.

फेज 1: आवेदन की शुरुआत
इस पहले चरण में छात्रों को अपनी पर्सनल जानकारी, सीयूईटी यूजी 2025 का रोल नंबर, 12वीं कक्षा के मार्क्स और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे. इस फेज में कॉलेज या कोर्स की पसंद नहीं भरनी होगी. यह सिर्फ रजिस्ट्रेशन और डॉक्युमेंट सबमिशन का चरण है. यह वह पल होता है जब एक छात्र अपने सपनों की यूनिवर्सिटी की ओर पहला कदम बढ़ाता है.

फेज 2: कोर्स और कॉलेज का चुनाव
CUET UG 2025 के नतीजे आने के बाद यह फेज शुरू होगा. इसमें छात्र अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेज चुन सकेंगे. यही वो मौका होता है जब छात्र अपने भविष्य को दिशा देने के लिए सोच-समझकर फैसले लेते हैं.

फेज 3: सीट अलॉटमेंट और एडमिशन
डीयू छात्रों को CUET स्कोर, रैंक और उनकी प्रेफरेंस के आधार पर कॉलेज अलॉट करेगा. कई राउंड्स में सीटें अलॉट की जाएंगी. छात्रों को अपने अलॉटेड कॉलेज को एक्सेप्ट, रिजेक्ट या अपग्रेड करने का मौका मिलेगा.

दिल्ली यूनिवर्सिटी इस साल अपने 69 कॉलेजों में 79 प्रोग्रामों के तहत 71,624 सीटों पर एडमिशन देगी. यह हर उस छात्र के लिए सुनहरा अवसर है जो देश की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहता है.

आवेदन कैसे करें?

  1. DU की वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाएं.
  2. 'CSAS UG 2025' टैब पर क्लिक करें.
  3. CUET एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें.
  4. अपनी जानकारी भरें और डॉक्युमेंट अपलोड करें.
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

ये भी पढ़िए -  बरसाती मौसम में हरियाणा की इस झील पर जरूर करें विजिट, खूबसूरती उठा सकेंगे भरपूर आनंद

Read More
{}{}