trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02844493
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: 15 अगस्त से पहले मिलेगा दिल्लीवासियों को तोहफा, DDA ला रहा प्रीमियम हाउसिंग स्कीम, जानें कब से बुकिंग शुरू

DDA Housing Scheme: दिल्लीवासियों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. DDA 15 अगस्त से पहले राजधानी में एक प्रीमियम आवास योजना लांच करने जा रहा है.  इस योजना के तहत DDA 250 आवासीय फ्लैट और कार/स्कूटर गैरेज उपलब्ध कराएगा.

Advertisement
Delhi News: 15 अगस्त से पहले मिलेगा दिल्लीवासियों को तोहफा, DDA ला रहा प्रीमियम हाउसिंग स्कीम, जानें कब से बुकिंग शुरू
Akanchha Singh|Updated: Jul 17, 2025, 09:24 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली के लोगों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. दरअसल, DDA स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से पहले राजधानी में एक प्रीमियम आवास योजना लांच करने वाली है. एलजी वीके सक्सेना ने प्राधिकरण की बैठक में राष्ट्रीय राजधानी की रियल एस्टेट क्षमता को बढ़ावा देने के लिए इस आवास योजना को हरी झंडी दे दी है. बता दें कि इस योजना के तहत DDA 250 आवासीय फ्लैट और कार/स्कूटर गैरेज उपलब्ध कराएगा. इतना ही नहीं अगले माह से राजधानी के प्राइम लोकेशनों पर फ्लैट और कार/ स्कूटर गैरेज की ई-नीलामी के माध्यम से बुकिंग चालू होने की संभावना है.

यहां पर होंगे फ्लैट
इसमें वसंत कुंज, जसोला (पाकेट 9बी) और द्वारका (सेक्टर 19बी) में 39 एचआइजी, जहांगीरपुरी, नंद नगरी, द्वारका और पीतमपुरा में 48 एमआइजी और रोहिणी में 2 LIG फ्लैट शामिल हैं. इसके अलावा, EHS श्रेणी के तहत 66 फ्लैट पाकेट 9, नसीरपुर, द्वारका में है. वहीं 2 FFS श्रेणी-दो फ्लैट सेक्टर 18, रोहिणी और शालीमार बाग में होने जा रहे हैं. इतना ही नहीं इस योजना के तहत पीतमपुरा में 16 कार गैरेज, माल रोड और अशोक विहार में 51 स्कूटर गैरेज भी शामिल किए गए हैं. ये दिल्ली में आवास और पार्किंग दोनों के लिए अच्छा वितल्प प्रदान करेंगे.

ये होंगे फ्लैट के दाम
इस योजना के तहत जो भी फ्लैट के दाम होंगे वह विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग होंगे. बता दें कि HIG फ्लैट के आरक्षित कीमत 1.64 करोड़ से 2.54 करोड़ रुपये तक है. वहीं MIG फ्लैटों के दाम 60 लाख से 1.5 करोड़ तक हैं. LIG के दाम 39 लाख से 54 लाख तक हैं. वहीं FFSश्रेणी के फ्लैटों के दाम  90 लाख से 1.07 करोड़ के बीच होने की उम्माद जताई जा रही है. EHS फ्लैटों के दाम 38.7 लाख के आसपाल हैं. इसके अलावा कार/स्कूटर गैरेज रखेने की किमत जगह के तहत 3.17 लाख से 43 लाख के बीच है.

ये भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्जन, 17 जुलाई से होंगे ये मार्ग बं

अधिकारी ने कही ये बात
DDA के अधिकारी का कहना है कि इस नई योजना के तहत राजधानी को बेहतर शहरी बुनियादी ढांचे, सभी वर्गों के लिए आवासीय विकल्प और संतुलित पर्यावरण के साथ एक आधुनिक शहर में बदलना है. यह योजना डीडीए के दीर्घकालिक दृष्टिकोण का हिस्सा है, जो दिल्ली को एक वैश्विक मानकों वाला शहर बनाने की दिशा में एक और मजबूत कदम है.

Read More
{}{}