DDA Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने इस साल सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए एक खास हाउसिंग स्कीम शुरू की है. इस योजना का नाम अपना घर आवास योजना 2025 है. इस योजना में गरीब, मध्यम और उच्च वर्ग के लोगों के लिए फ्लैट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं. खास बात यह है कि इस योजना के तहत दिल्ली में केवल 10 लाख रुपये से घर खरीदा जा सकता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बड़ी राहत है. यह योजना 20 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और 26 अगस्त 2025 तक आवेदन किए जा सकते हैं. इसमें EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग), LIG, MIG और HIG सभी कैटेगरी के फ्लैट्स शामिल हैं. सबसे ज्यादा चर्चा EWS फ्लैट्स की हो रही है, जिनकी कीमत छूट के बाद 10 लाख रुपये से शुरू होकर 27.90 लाख रुपये तक है.
कहां मिलेंगे 10 लाख रुपये वाले फ्लैट?
EWS कैटेगरी के फ्लैट्स नरेला इलाके के अलग-अलग पॉकेट्स में उपलब्ध हैं. ये फ्लैट्स नरेला पॉकेट-3 सेक्टर G2, पॉकेट-4 सेक्टर G2, पॉकेट-5 सेक्टर G2 और पॉकेट-6 सेक्टर G2 में स्थित हैं. इसके अलावा नरेला पॉकेट-4 सेक्टर A1-A4, पॉकेट-14 सेक्टर A1-A4, पॉकेट-3 सेक्टर G7 और पॉकेट-7 सेक्टर G7 में भी फ्लैट्स उपलब्ध हैं. इस योजना के तहत EWS कैटेगरी के लिए कुल 694 फ्लैट्स लिस्ट किए गए हैं. इनमें से 395 फ्लैट्स की कीमत करीब 10 लाख रुपये है.
फ्लैट्स का आकार कितना है
EWS फ्लैट्स का आकार 34.6 वर्ग मीटर से लेकर 62 वर्ग मीटर तक है. छोटे परिवार और जिनकी आय सीमित है, उनके लिए ये फ्लैट्स काफी उपयुक्त हैं.
कौन खरीद सकता है ये फ्लैट
EWS फ्लैट्स केवल वही लोग खरीद सकते हैं, जिनके परिवार की सालाना आय 10 लाख रुपये से कम हो. अगर आपकी आय इससे ज्यादा है, तो आप इस कैटेगरी में पात्र नहीं होंगे. इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी और आवेदन के लिए DDA की वेबसाइट https://eservices.dda.org.in/ApnaGharYojana2025 पर जा सकते हैं या नजदीकी डीडीए कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. यह योजना उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है, जो राजधानी में कम बजट में घर का सपना देख रहे हैं.
ये भी पढ़िए- घग्गर के विकराल रूप लेने से फतेहाबाद-सिरसा पर बाढ़ का खतरा मंडराया, पानी की पहरेदारी