trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02812130
Home >>दिल्ली/एनसीआर

DDA Flat: दिल्ली में सस्ते घर का सपना होगा पूरा, DDA की 'अपना घर आवास योजना 2025' शुरू

DDA Flat Possession: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 'अपना घर आवास योजना 2025' के तहत DDA ने दिल्ली के तीन प्रमुख क्षेत्रों – सिरसपुर, लोकनायकपुरम और नरेला – में लगभग 7,500 फ्लैटों की पेशकश की है.

Advertisement
DDA Flat: दिल्ली में सस्ते घर का सपना होगा पूरा, DDA की 'अपना घर आवास योजना 2025' शुरू
DDA Flat: दिल्ली में सस्ते घर का सपना होगा पूरा, DDA की 'अपना घर आवास योजना 2025' शुरू
Zee News Desk|Updated: Jun 23, 2025, 05:56 AM IST
Share

Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 'अपना घर आवास योजना 2025' की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत लोग सिर्फ 50 हजार रुपये जमा कर अपना घर बुक कर सकते हैं. यह योजना खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो राजधानी जैसे महंगे शहर में सस्ता घर खरीदना चाहते हैं.

इस योजना के तहत सिरसपुर, लोकनायकपुरम और नरेला जैसे तीन प्रमुख इलाकों में करीब 7,500 फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ये फ्लैट अलग-अलग आय वर्ग (EWS, LIG, MIG, HIG) के हिसाब से बांटे गए हैं. योजना की सबसे खास बात यह है कि यह 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर है, यानी जिसने पहले आवेदन किया उसे पहले घर मिलेगा.

फ्लैट कहां-कहां मिलेंगे

सिरसपुर: 564 फ्लैट (LIG श्रेणी)

लोकनायकपुरम: 150 फ्लैट (LIG) और 96 (MIG)

नरेला: EWS, MIG और HIG श्रेणियों के फ्लैट

इन इलाकों में बुनियादी सुविधाएं, परिवहन, पानी-बिजली और सड़क की सुविधाएं तेजी से विकसित हो रही हैं, जिससे ये स्थान रहने और निवेश दोनों के लिए फायदे का सौदा बनते जा रहे हैं.

किन दस्तावेजों की जरूरत होगी

आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए

न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो

EWS श्रेणी वालों की सालाना आय 10 लाख रुपये से कम हो

वैध पैन कार्ड होना जरूरी है

यदि कोई दिव्यांग व्यक्ति किसी के साथ आवेदन करता है, तो दूसरा व्यक्ति परिवार का सदस्य होना चाहिए.

कैसे करें आवेदन

  1. DDA की वेबसाइट https://dda.gov.in/ पर जाएं
  2. अपनी पसंद की जगह और फ्लैट श्रेणी चुनें
  3. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें और दस्तावेज अपलोड करें
  4. 50 हजार रुपये ऑनलाइन जमा करें
  5. चयन होने पर आवंटन पत्र प्राप्त करें

यह योजना क्यों है खास

  • 25% तक की छूट
  • सीधी बुकिंग, कोई लॉटरी नहीं
  • सिर्फ 15 मिनट में आवेदन प्रक्रिया पूरी हो सकती है
  • दिल्ली जैसे शहर में कम कीमत पर घर

यदि आप दिल्ली में सस्ते और सुरक्षित घर का सपना देखते हैं, तो यह योजना आपके लिए सुनहरा मौका है।

ये भी पढ़िए-CM रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान, होटल और डिस्को के लाइसेंस के लिए नगर निगम देगा परमिशन

Read More
{}{}