trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02848959
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: दिल्ली हाई कोर्ट को मिले 6 नए जज, अब कुल संख्या हुई 40

Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट में सोमवार को 6 नए न्यायाधीशों ने पद के लिए शपथ लेली. इन 6 नए न्यायाधीशों को शपथ मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने दिलाई है. अब अदालत में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है

Advertisement
Delhi News: दिल्ली हाई कोर्ट को मिले 6 नए जज, अब कुल संख्या हुई 40
Akanchha Singh|Updated: Jul 21, 2025, 12:07 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली हाई कोर्ट में सोमवार को 6 नए न्यायाधीशों ने पद के लिए शपथ लेली है, जिसके बाद अदालत में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है. बता दें कि इन 6 नए न्यायाधीशों को शपथ मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने दिलाई है. वहीं शपथ लेने वाली न्यायाधीशें में न्यायमूर्ति वी. कामेश्वर राव, न्यायमूर्ति नितिन वासुदेव साम्ब्रे, न्यायमूर्ति अनिल क्षेत्रपाल, , न्यायमूर्ति विवेक चौधरी, न्यायमूर्ति अरुण कुमार मोंगा और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला हैं. 

पहले यहां कार्यरत थे?  
अब हाई कोर्ट में जजों की संख्या 40 हो गई है. वहीं उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की स्वीकृत पदों की संख्या 60 है. वहीं शपथ लेने वाले 6 नए जजों में  न्यायमूर्ति चौधरी ने हिंदी में शपथ ली, जबकि अन्य 5 न्यायाधीशों ने अंग्रेजी में शपथ ली. बता दें कि न्यायमूर्ति साम्ब्रे इसके पहले बंबई उच्च न्यायालय में कार्यरत थे. न्यायमूर्ति चौधरी एवं शुक्ला इससे पहले इलाहाबाद के द उच्च न्यायालय में कार्यरत थे, जबकि न्यायमूर्ति क्षेत्रपाल पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में और न्यायमूर्ति मोंगा राजस्थान उच्च न्यायालय में इसके पहले कार्यरत थे.  न्यायमूर्ति राव इसके पहले कर्नाटक उच्च न्यायालय में थे. 

ये भी पढ़ें- दिल दहला देने वाला कांड,कर्ज की रंजिश में मासूम की हत्या, शव बोरी में मिला

दिल्ली उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश विभु बाखरू को कर्नाटक हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. 16 जुलाई को उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई. उनकी पदोन्नति के साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट कॉलेजियम में भी बदलाव हुआ है. अब कॉलेजियम में मुख्य न्यायाधीश उपाध्याय, जस्टिस मनमोहन राव और जस्टिस जीएस साम्ब्रे शामिल होंगे, जो न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह से वरिष्ठ हैं. इसके अलावा, 14 जुलाई को केंद्र सरकार ने 6 न्यायाधीशों के दिल्ली हाईकोर्ट में तबादले की अधिसूचना भी जारी की थी, जो सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर आधारित थी.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}