Delhi News: दिल्ली के मिरदर्द मार्ग पर स्थित दुकानों को भाजपा सरकार द्वारा तोड़ने की नोटिस देने के विरोध में सोमवार को आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी वहां के दुकानदारों से मिलीं और उनकी दुकानें बचाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में भाजपा का बुलडोजर अब सिर्फ गरीबों के घरों तक सीमित नहीं रहा, अब ये जनता के रोजगार पर भी चलने लगा है. मिरदर्द मार्ग पर दशकों से चल रही दुकानों को भाजपा सरकार तोड़ने की तैयारी कर रही है. भाजपा क्या चाहती है? क्या दिल्ली के लोग बेरोजगार हो जाएं, उनके घर भी टूटें और वे सड़कों पर आ जाएं? आम आदमी पार्टी मिरदर्द मार्ग के हर दुकानदार, व्यापारी के साथ मजबूती से खड़ी है. हर मोर्चे पर इनका साथ देंगे. बीजेपी का बुलडोजर आने दो, हम डटकर मुकाबला करेंगे.
इस दौरान आतिशी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला और कहा कि भाजपा संविधान और गरीब विरोधी पार्टी है. जब से दिल्ली में भाजपा की चार इंजन की सरकार बनी है, आम लोगों को परेशान कर रही है. एक-एक कर दिल्ली की सारी झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है. लोगों को बेघर किया जा रहा है. भाजपा के बड़े-बड़े नेता चुनाव से पहले झुग्गियों में जाते थे, वहां बच्चों के साथ खेलते थे और खाना खाते थे. मगर सरकार बनते हीं भाजपा ने उन सभी घरों को तोड़ना शुरू कर दिया है.
आतिशी ने कहा कि भाजपा क्या क्या चाहती है? दिल्ली के लोग बेरोजगार हो जाएं, उनके घर भी टूटें और वे सड़कों पर आ जाएं? आम आदमी पार्टी मिरदर्द मार्ग के हर दुकानदार, व्यापारी के साथ मजबूती से खड़ी है. हर मोर्चे पर इनका साथ देंगे. आने दो बीजेपी का बुलडोजर, हम डटकर मुकाबला करेंगे.
आतिशी ने भाजपा के चुनावी वादे याद दिलाते हुए कहा कि चुनाव से पहले भाजपा वाले पूरी दिल्ली में घूम-घूम कर कहते थे कि जहां झुग्गी वहां मकान देंगे. लेकिन क्या हुआ हम सबने देखा, वो जहां भी गए वहां झुग्गियों को तोड़ा. जंगपुरा में मद्रासी कैंप में घरों को तोड़ा गया. अगले ही दिन मैं वहां गई थी. वहां लोगों को खून के आंसू रोते देखा. उनके हाथ में भाजपा का जहां झुग्गी वहां मकान का कार्ड था, कार्ड पर प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो बनी हुई थी. मगर जब बुलडोजर आया तो उनके घरों को बचाने कोई नहीं आया. वो भाजपा वाले भी नहीं जो उनके घर खाना खाते थे.
आतिशी ने कहा कि भाजपा पहले घरों को तोड़ा, अब दुकानों को तोड़कर गरीबों के रोजी-रोटी को खत्म करना चाहती है. मैं करोल बाग के चुनाभट्टी जेजे कैंप में गई, दिल्ली के नंगली डेयरी में गई वहां लोग चालीस साल से पचास साल से लोग रह रहे हैं, वहां भी इसी तरह के नोटिस चस्पा किए गए हैं. भाजपा के चार इंजन की सरकार बनने के बाद चारों इंजन गरीबों को परेशान करने के लिए लगा दिया है.
ये भी पढ़ें: विपक्ष को खत्म करने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही भाजपा सरकार: आतिशी
आतिशी ने कहा कि ये भाजपा वाले भूल गए हैं कि गरीबों की कितनी ताकत है. हम गाड़ी चलाते हैं, दुकान चलाते है. अभी हमारे हाथ दिल्ली चलाने में लग रहे हैं, लेकिन अगर आपने गरीबों को परेशान किया और गरीबों के हाथ शहर हो रोकने में लग गई तो शहर थम जाएगा. गरीबों की ताकत को कम मत आंको. उन्होंने कहा कि आज मैं आपके बीच आई हूं, आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल कल भी गरीबों के साथ थे आज भी हैं और आगे भी रहेंगे. आप इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं, हम आपके साथ हैं इस लड़ाई में. चाहे सड़क पर लड़ना हो, संसद में लड़ना हो या कोर्ट में लड़ना हो.
आतिशी ने कहा कि बटला हाउस में भी भाजपा की गरीब विरोधी सरकार ने नोटिस लगाया था, लेकिन हमने कोर्ट का दरवाजा खटखटा कर उसे रोका. उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी आप सबके लिए वकील कर रहे हैं. संविधान आपको यह अधिकार देता है कि अगर कोई व्यक्ति 30 साल से एक जगह रह रहा है तो उसे ऐसे कोई नहीं हटा सकता. हम भाजपा को संविधान की धज्जियां नहीं उड़ाने देंगे.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!