Delhi News: दिल्ली नगर निगम के सदन में गुरुवार को 12 हजार कर्मचारियों को पक्का करने का मुद्दा गरमाया रहा. नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग के नेतृत्व में AAP पार्षदों ने इन कर्मचारियों को तत्काल पक्का करने की पुरजोर मांग उठाई तो मेयर राजा इकबाल सिंह ने सदन को ही स्थगित कर दिया. इसके विरोध में AAP पार्षदों ने सदन में जमकर नारेबाजी की.
अंकुश नारंग ने कहा कि 'आप' की सरकार में इन कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव पास किया गया था. एमसीडी में भाजपा की सरकार है. लिहाजा हमारी मेयर से मांग है कि वह कमिश्नर को निर्देश देकर इसे लागू कराएं, लेकिन दलित विरोधी चार इंजन की भाजपा सरकार एमसीडी के कर्मचारियों को उनका अधिकार नहीं देना चाहती है.
दिल्ली नगर निगम में AAP के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि जब एमसीडी में 'आप' की सरकार थी, तब हमने 12,000 कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव पास किया और कर्मचारियों को वेतन और सेवानिवृत्ति लाभ देने के लिए बजट में 800 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया था. लेकिन, अब भाजपा की एमसीडी सरकार इस प्रस्ताव को लागू नहीं कर रही है. इन 12,000 कर्मचारियों को पक्का करने का श्रेय भाजपा खुद ले, लेकिन इन कर्मचारियों को पक्का कर दे. यह कर्मचारियों का अधिकार है.
अंकुश नारंग ने कहा कि भाजपा दलित विरोधी है. भाजपा हमेशा दलितों के खिलाफ काम करती है. भाजपा जानबूझकर दलित कर्मचारियों को पक्का नहीं कर रही है. भाजपा के मेयर राजा इकबाल सिंह एमसीडी के कमिश्नर को दिशा निर्देश देकर उसको लागू करवाएं. इसमें क्या परेशानी की बात है? आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार ने कर्मचारियों को पक्का किया था, तब से हम एमसीडी के कमिश्नर से इसे लागू करने की मांग कर रहे हैं. उसके बाद एमसीडी में भाजपा की सरकार आ गई, तो मेयर को कमिश्नर से इसे लागू करवाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Gurugram में टेनिस प्लेयर की गोली मारकर हत्या, पिता ने उतारा मौत के घाट, जानें वजह
अंकुश नारंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान भाजपा ने एमसीडी में सिर्फ नकारात्मक भूमिका निभाई थी. भाजपा ने कभी कोई मीटिंग नहीं होने दी और न सदन को ही चलने दिया. विपक्ष के हाथ में होता है कि सदन चलेगा या नहीं चलेगा. आम आदमी पार्टी ने भाजपा की सरकार में एमसीडी का सदन चलवाकर दिखाया. हमने सदन में 12,000 कर्मचारियों को पक्का करने की आवाज उठाई तो मेयर ने सदन को ही स्थगित कर दिया.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!