Delhi News: BJP सरकार की विफलता के चलते थोड़ी देर की बारिश में भी दिल्ली पानी-पानी हो जा रही है. शनिवार को भी थोड़ी देर ही बारिश हुई और दिल्ली में जगह-जगह पानी भर गया. लोग सड़कों पर कई घंटे ट्रैफिक जाम में फंसे रहे. AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में हुए जलभराव की वीडियो शेयर करते हुए भाजपा पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि सीएम रेखा गुप्ता की शालीमार बाग विधानसभा से उनके ही एक वोटर ने अपील की है कि अगर पानी नहीं निकला तो घर भी गिर सकते हैं. एनडीएमसी, डीडीए, पीडब्ल्यूडी और एमसीडी चारों में बीजेपी का ही इंजन है, लेकिन जब चारों इंजन खटारा हों तो गाड़ी चार गुना नहीं चलती, बल्कि चार गुना तेल पीती है और चार गुना शोर करती है.
दिल्ली में थोड़ी बारिश पर भर जाता है पानी
AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर कहा कि शनिवार को दिल्ली में थोड़ी बारिश हुई है, जगह-जगह पानी भरा हुआ है. लोग सड़कों पर कई घंटों से ट्रैफिक जाम में फसें हुए हैं. NDMC में बीजेपी का इंजन, डीडीए में बीजेपी का इंजन, पीडब्ल्यूडी में बीजेपी का इंजन और एमसीडी में भी बीजेपी का इंजन है. चारों इंजन खटारा हो तो गाड़ी चार गुना नहीं चलती, चार गुना तेल पीती है और चार गुना शोर करती है. सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट कर कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी की अपनी शालीमार बाग विधानसभा से उनके ही वोटर की अपील है कि पानी नहीं निकला तो घर भी गिर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कैथल दौरे में CM सैनी का बड़ा संदेश, विकास, जनसंवाद और हरियाली पर फोकस
जल भराव की वीडियो एक्स पर की साझा
ये वही शीश महल पार्क है, जहां एक हफ्ते पहले मुख्यमंत्री, एलजी साहब आदि सभी उद्घाटन के लिए गए थे. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अपनी विधानसभा शालीमारबाग में बारिश से पानी इतना भरा कि अंडरपास बंद करना पड़ा है. सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के कई पॉश इलाकों में जल भराव की वीडियो भी एक्स पर साझा की. एक पोस्ट में कहा कि ग्रेटर कैलाश विधानसभा विधायक शिखा राय के घर के बाहर का नजारा, पहले पंचशील एनक्लेव में रहती थी, फिर एक नया घर ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 में लिया है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!