trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02828006
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: दिल्ली में BJP के चारों इंजन फेल, पांच महीने में साफ पानी तक नहीं दे पाई सरकार: सौरभ भारद्वाज

Delhi News: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अभी तक जितने काम जनता को दिख रहे हैं,  लगभग 95 फीसद काम पिछली AAP सरकार ने सेंक्शन करके छोड़े थे. नए कामों की शुरुआत अब भी नहीं हो पाए हैं, जबकि जल बोर्ड, सीवर और हमारे इलाके के काम मेरे द्वारा सेंक्शन किए गए थे, जिसके लिए मैंने विधायक निधि दी थी. नई सरकार के कामों में सुस्ती है. 

Advertisement
Delhi News: दिल्ली में BJP के चारों इंजन फेल, पांच महीने में साफ पानी तक नहीं दे पाई सरकार: सौरभ भारद्वाज
Renu Akarniya|Updated: Jul 05, 2025, 10:37 PM IST
Share

Delhi News: पूर्वी दिल्ली में घरों में गंदा पानी सप्लाई होने को लेकर कोर्ट से मिली DJB को फटकार के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.  AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी के चारों इंजन फेल हो चुके हैं. ये चारों इंजन मिलकर भी पांच महीने में दिल्ली की जनता को साफ पानी तक नहीं दे पाए. आज हालात ये है कि दिल्ली के जिन इलाकों में कभी गंदा पानी नहीं आता था, वहां भी गंदा पानी आ रहा है और लोगों को मजबूर होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री से लेकर बीजेपी के मंत्री और विधायक तक नहीं सुन रहे हैं. लोगों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है.

AAP के वरिष्ठ नेता व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को पानी के मुद्दे पर कहा कि आज दिल्ली में लोगों को हाई कोर्ट क्यों जाना पड़ रहा है? क्योंकि न तो बीजेपी के विधायक, न बीजेपी सरकार के विभाग, न मंत्री और न मुख्यमंत्री सुन रहीं हैं. जिन इलाकों में कभी गंदा पानी नहीं आया, आज वहां गंदा पानी आ रहा है. मेरे अपने घर में 8 साल पहले हम लोगों ने पानी की लाइन बदलवाई. यहां तक कि पूरे इलाके की लाइन चेंज कराई. कभी गंदा पानी नहीं आया. मगर पिछले 15 दिनों से मेरे घर में भी गंदा पानी आ रहा है. सीवर का पानी आ रहा है. 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस तरीके की गंदी व्यवस्था और गंदी राजनीति है कि अगर कोई बीजेपी विधायक के कार्यालय में शिकायत करने जाता है तो उससे पूछा जाता है कि तुमने किसको वोट दिया? तुम तो फलां पार्टी के हो. इस तरीके का दुर्व्यवहार जो दिल्ली की जनता के साथ किया जा रहा है, वह पहले कभी देखा नहीं गया. 

ये भी पढ़ें: Delhi के यमुना डूब क्षेत्र से हटेगा अतिक्रमण, सरकार ने दी डेडलाइन

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अभी तक जितने काम जनता को दिख रहे हैं,  लगभग 95 फीसद काम पिछली AAP सरकार ने सेंक्शन करके छोड़े थे. नए कामों की शुरुआत अभी भी नहीं हो पाई है, जबकि जल बोर्ड, सीवर और हमारे इलाके के काम मेरे द्वारा सेंक्शन किए गए थे, जिसके लिए मैंने विधायक निधि दी थी. नई सरकार के कामों में सुस्ती है. 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मौजूदा सरकार की प्राथमिकता विज्ञापन करना और हर चीज का ढिंढोरा पीटना है. बीजेपी सरकार अपनी बस नहीं लाई, पुरानी बसों पर उसने लीपापोती कर दी और दावा किया कि यह उनकी है. ऐसे ही भाजपा अपना आरोग्य मंदिर नहीं बना पाई, पुराने मोहल्ला क्लीनिकों की लीपापोती कर दी और कह रहे हैं, अब ये हमारे हैं. सिर्फ लीपापोती करने से सरकारें नहीं चलतीं, काम करना पड़ेगा. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}