Delhi Waterlogging: मंगलवार को कुछ देर की बारिश से फिर दिल्ली पानी-पानी हो गई. चार इंजन वाली भाजपा सरकार ने दिल्ली में जलभराव नहीं होने देने के तो बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन थोड़ी सी बारिश ही उसके सारे दावे अपने साथ बहा ले गई. पूरी दिल्ली में जगह-जगह हुए जलभराव और ट्रैफिक जाम को लेकर आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत अन्य कई नेताओं ने भाजपा को उसके दावे की याद दिलाते हुए जमकर घेरा. AAP नेताओं ने धौलाकुआं, दिल्ली एयरपोर्ट, इंद्रलोक, ईस्ट पंजाबी बाग, मुंडका, जखीरा रेलवे ब्रिज समेत अन्य जगहों पर हुए भारी जलभराव और ट्रैफिक जाम में फंसी हजारों गाड़ियों की फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए पूछा कि क्या यही है चार इंजन वाली भाजपा सरकार में विकसित भारत की विकसित दिल्ली?
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को दिन में हुए बारिश के बाद दिल्ली में जगह-जगह हुए जल भराव को लेकर भाजपा की चार इंजन की सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरके पुरम से AAP की पूर्व विधायक परमिला धीरज टोकस द्वारा एक्स पर साझा की गई आरके पुरम के मौजूदा भाजपा विधायक अनिल शर्मा के कार्यालय के बाहर सड़क पर हुए जलभराव की फोटो को रिपोस्ट कर कहा कि भाजपा की चार इंजन की सरकार में विकसित भारत की यह विकसित दिल्ली है.
AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि चार इंजन वाली भाजपा सरकार से अब हर दिल्लीवासी दुखी हो चुका है. स्कूलों की फीस में बेतहाशा बढ़ोतरी से अभिभावक परेशान हैं, घंटों तक चलने वाले पावर कट ने गर्मी में जीना मुहाल कर दिया है. ग़रीबों की झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं और अब बारिश में पूरी दिल्ली डूब गई है. भाजपा की चार इंजन वाली सरकार, फिर भी दिल्ली क्यों लाचार.
आतिशी ने भी एक्स पर दिल्ली एयरपोर्ट, इंद्रलोक, ईस्ट पंजाबी बाग, मुंडका और जखीरा रेलवे ब्रिज के जलभराव की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि यह दिल्ली में चार इंजन की भाजपा सरकार के करिश्मे का नजारा है. यह भाजपा की 4 इंजन की सरकार का कमाल है कि दिल्ली हल्की सी बारिश में पानी-पानी हो गई. उन्होंने पूछा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कहां गईं, जिन्होंने कहा था कि बरसात में सड़कों पर पानी नहीं भरेगा?
ये भी पढ़ें: बारिश के बाद एक बार फिर दिल्ली कैंट अंडरपास में भरा पानी, कार डूबी और बाइक हुई खराब
वहीं परमिला धीरज टोकस ने आरके पुरम से भाजपा विधायक अनिल शर्मा के कार्यालय के बाहर सड़क पर हुए भारी जलभराव की फोटो को एक्स पर साझा कर कहा कि यह 17 जून 2025 को दोपहर 3:20 बजे की फोटो है. पहले ही बारिश में विकसित भारत की विकसित राजधानी की तस्वीर आरके पुरम विधानसभा की सत्य निकेतन कॉलोनी धौलाकुआं नानकपुरा से भाजपा की सरकार की पोल खोलती हुई.
एमसीडी में आप के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने एक्स पर कहा कि दिल्ली में भाजपा की चार इंजन वाली सरकार की असलियत पहली ही बारिश में बहकर सामने आ गई. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मेयर राजा इकबाल सिंह के दिल्ली में पानी नहीं भरेगा जैसे बड़े-बड़े दावे आज के बारिश में धरे के धरे रह गए. जहां देखो, वहां पानी ही पानी है. झूठे वादों की असलियत आज राजधानी की गलियों में तैरती नजर आई.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!