Delhi News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), जेएनयू इकाई, छात्रसंघ कार्यालय में लगी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर, महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज, महराणा प्रताप, स्वामी विवेकानंद और समाज सुधारिका लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की तस्वीरों को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना की घोर निंदा करती है. यह कार्य एक पूर्वनियोजित, कायरतापूर्ण और असहिष्णु मानसिकता का प्रतीक है, जिसे किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जा सकता.
ABVP इसे सिर्फ तस्वीरों को नुकसान पहुंचाने का कार्य नहीं मानती, बल्कि यह राष्ट्र की सांस्कृतिक धरोहर, विचार और आत्मगौरव पर एक सीधा प्रहार है.
इकाई अध्यक्ष राजेश्वर कांत दुबे ने कहा, छात्रसंघ कार्यालय केवल राजनीतिक विचारधारा का मंच नहीं है, बल्कि यह विश्वविद्यालय के छात्र समुदाय की विविधता और समावेशी दृष्टिकोण का प्रतीक होना चाहिए. जिन महापुरुषों की तस्वीरों को क्षति पहुंचाई गई है, वे भारत के इतिहास में न सिर्फ राष्ट्रनिर्माता थे, बल्कि आज भी करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं. वीर सावरकर के विचार, छत्रपति शिवाजी, महराणा प्रताप की राष्ट्ररक्षा एवं स्वामी विवेकानंद के विचार और अहिल्याबाई होलकर की न्यायप्रियता, महिला सशक्तिकरण और जनसेवा का कार्य हमारे लिए आदर्श हैं. ऐसे महापुरुषों के प्रति अपमान का भाव जताना, किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है. ABVP इस मानसिकता का पुरजोर विरोध करती है और इस घटना के दोषियों को उजागर कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन दीवार ढही, मलबे में दबकर 3 मजदूरों की मौत
इकाई मंत्री शिखा स्वराज ने कहा, वामपंथी दलों की विचारधारा, जो वर्षों से जेएनयू परिसर में वैचारिक एकाधिकार को बनाए रखने की कोशिश करती रही है, अब अपनी जनविरोधी मानसिकता को प्रतिमाओं के विध्वंस से प्रकट कर रही है. यह केवल एक विचारधारा के प्रति असहमति नहीं, बल्कि पूरे भारत के आत्मसम्मान के प्रतीकों पर हमला है. क्या अब जेएनयू में उन महापुरुषों की भी जगह नहीं रही, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया? ABVP स्पष्ट करती है कि यह संस्थान किसी एक विचारधारा का अखाड़ा नहीं, बल्कि राष्ट्र के भविष्य गढ़ने का स्थान है. हम राष्ट्रवादी विचारों के प्रतीकों की गरिमा की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे.
ABVP JNU विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग करती है कि इस घटना की तत्काल निष्पक्ष जांच कर दोषियों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक एवं कानूनी कार्रवाई की जाए. साथ ही छात्रसंघ कार्यालय में राष्ट्रीय महापुरुषों के चित्रों की दोबारा स्थापना सुनिश्चित की जाए.
INPUT: PRAMOD SHARMA
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!