trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02857456
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: राजस्थान के बाद UP में स्कूल की छत गिरने से साफ, BJP की प्राथमिकता में शिक्षा नहीं- मनीष सिसोदिया

Delhi News: मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल इमारतें मासूम बच्चों की जिंदगियों को निगल रही हैं. भाजपा को अपने 5 स्टार दफ्तर बनवाने का पूरा शौक है, सरकारी स्कूलों में बच्चे मरें या घायल हों, इससे इनको कोई फर्क नहीं पड़ता है. 

Advertisement
Delhi News: राजस्थान के बाद UP में स्कूल की छत गिरने से साफ, BJP की प्राथमिकता में शिक्षा नहीं- मनीष सिसोदिया
Zee Media Bureau|Updated: Jul 27, 2025, 06:45 PM IST
Share

Delhi News: राजस्थान के बाद उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सरकारी स्कूल की छत गिरने और दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में भाजपा द्वारा राजनैतिक कार्यक्रम करने पर आम आदमी पार्टी ने गंभीर सवाल खड़ा किया है. AAP के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि राजस्थान के बाद अब उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सरकारी स्कूल की छत गिर गई. यह साफ दिखाता है कि भाजपा की प्राथमिकताओं में शिक्षा नहीं है. भाजपा शासित राज्यों में सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल इमारतें मासूम बच्चों की जिंदगियों को निगल रही हैं. भाजपा को अपने 5 स्टार दफ्तर बनवाने का पूरा शौक है, सरकारी स्कूलों में बच्चे मरें या घायल हों, इससे इनको कोई फर्क नहीं पड़ता है. 

मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि अब यूपी के हापुड़ में भी सरकारी स्कूल की छत गिर गई. बच्चे क्लास में पढ़ रहे थे, छत सीधे उनके ऊपर गिर गई. पहले राजस्थान का झालावाड़, अब हापुड़. हर जगह से सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल बिल्डिंगें मासूम ज़िंदगियों को निगल रही हैं. भाजपा को अपने 5 स्टार दफ्तर बनवाने का पूरा शौक है, लेकिन स्कूलों को खंडहर बनाकर रखना इनकी राजनीति है. सरकारी स्कूलों में बच्चे मरें या घायल हों, भाजपा वालों को क्या फर्क पड़ता है. इनके पार्टी दफ्तर तो हरेक जिले में 5-स्टार होटलों की तरह बन चुके हैं. अगर सरकारी स्कूल इनकी प्राथमिकता होतेप तो शायद ये दर्दनाक हादसे टाले जा सकते थे. 

शुक्रवार और शनिवार को लगातार दो दिन राजस्थान में सरकारी स्कूल की छत गिरने पर भी मनीष सिसोदिया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि भाजपा राज में शुक्रवार को राजस्थान के झालावाड़ में मासूम बच्चों की जिंदगी छिन गई और शनिवार को फिर राजस्थान में ही एक और सरकारी स्कूल की छत ढह गई. हर रोज किसी न किसी सरकारी स्कूल की जर्जर छत गिरने की खबर आना, भाजपा सरकार के राज में नया सामान्य बन गया है. देश की जनता देख रही है कि भाजपा के राज में जैसे स्कूलों की छतें एक-एक कर गिर रही हैं, वैसे ही बच्चों का भविष्य और पूरे देश की शिक्षा व्यवस्था भी तेज़ी से बिखरती जा रही है. 

ये भी पढ़ें: हिसार में 42 साल पुराने हमुमान मंदिर को तोड़ने का नोटिस, हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी

वहीं, दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित एससीएवी गवर्नमेंट को-एडेड स्कूल में भाजपा द्वारा राजनैतिक कार्यक्रम करने पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है.  AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर कहा कि भाजपा, जिला करोलबाग का राजनैतिक कार्यक्रम शनिवार को दिल्ली सरकार के स्कूल के ऑडिटोरियम में किया गया है. स्कूल के अंदर मंच पर भाजपा का बोर्ड लगा है, भाजपा के प्रदेश और जिला के नेताओं के फोटो लगे हैं. सरकारी स्कूल को राजनैतिक पार्टी कैसे इस्तेमाल कर सकती है? कैसे सांसद और विधायक स्कूल के अंदर पॉलिटिकल पार्टी का कार्यक्रम कर सकते हैं? स्कूल के बच्चों को पॉलिटिकल प्रोग्राम में कैसे बुलाया गया? भाजपाई शिक्षा व्यवस्था का भविष्य, एससीएवी गवर्नमेंट को-एडेड स्कूल, राजेंद्र नागर. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}