Delhi Assembly Monsoon Session: सोमवार से दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है. जिसमें ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कार्यवाही शुरू हुई. इस दौरान सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला. भाजपा विधायकों ने सेना के शौर्य पर चर्चा की, जबकि विपक्षी दलों ने इस ऑपरेशन पर सवाल उठाए. यह हंगामा सदन में गहमागहमी का कारण बना. सदन की कार्यवाही की शुरुआत करने से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों का स्वागत किया और बताया कि आज से सदन की कार्यवाही पूरी तरह से पेपरलेस हो गई है. साथ ही, विधानभवन सोलर पावर से संचालित हो रहा है.
इस दौरान, आम आदमी पार्टी के बुराड़ी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक संजीव झा को प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने के कारण सदन से मार्शल द्वारा बाहर किया गया. संजीव झा ने सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए कहा है कि पीएम ने जो किया मुझे लगता है कि आज तक देश के प्रधानमंत्री कमजोर कायराना निर्णय किसी ने नहीं लिया. वहीं मंत्री कपिल मिश्रा ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि जब-जब आतंकवादी मरेंगे, तब-तब केजरीवाल के चमते रोएंगे. उन्होंने कहा कि तुम (AAP) पाकिस्तान और आतंकवादियों के मरने पर रोते हो.
विधानसभा में ऑपरेशन सिंदूर और महादेव के साहसिक कार्यों पर चर्चा के बीच विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने विपक्ष से पूछा कि उन्हें ऑपरेशन सिंदूर पर क्या दिक्कत है.
विपक्ष ने इस दौरान हंगामा करते हुए कहा कि सदन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी चर्चा कराई जाए. भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि जब देश से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हो रही है तो विपक्ष को हंगामा नहीं करना चाहिए. विपक्ष की लगातार टोकाटोकी पर मारवाह भड़क गए और कहा कि अगर गुंडागर्दी करोगे तो उसका जवाब गुंडागर्दी से मिलेगा. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष ने इस शब्द को कार्रवाई से बाहर कर दिया.
इसके बाद, विधानसभा में पूर्व कांग्रेस विधायक जयकिशन, पहलगाम हमले के मृतकों, और अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई. बता दें कि चर्चा से पहले, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सेना के जवानों को बधाई दी गई. मुख्य सचेतक अभय वर्मा ने सदन के पटल पर बधाई प्रस्ताव रखा, जो कि सभी विधायकों द्वारा सराहा गया.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के बयान पर नायब सैनी का सवाल, देहांत के बाद अरुण जेटली आपसे कैसे मिले?
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!