Delhi Assembly Monsoon Session: दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र 4 अगस्त से शुरू होने वाला है, जो कि 8 अगस्त तक चलेगा. यह दिल्ली के इतिहास में पहली बार होगा, जब सत्र पूरी तरह ई-विधानसभा के रूप में आयोजित किया जाएगा. अब विधानसभा सत्र पेपरलेस होगा और सभी फाइलें ई-फॉर्मेट में पेश की जाएंगी. सोमवार को दिल्ली विधानसभा के सत्र के दौरान सदन के पटल पर दो CAG रिपोर्ट रखेंगी. इसके साथ ही शिक्षा से जुड़ा नया बिल लाया जाएगा.
विधानसभा सत्र में 2 CAG रिपोर्ट होंगी पेश
सोमवार को दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान दो CAG रिपोर्ट रखेंगी. सीएम रेखा गुप्ता वित्तीय वर्ष 2023-24 के राज्य स्टेट फाइनेंस से जुड़ी CAG रिपोर्ट सदन में रखेंगी. दूसरी रिपोर्ट 31 मार्च 2023 को समाप्त हुए साल के लिए 'Walfare of building and other construction workers' से जुड़ी CAG रिपोर्ट पेश करेंगी.
दिल्ली स्कूल शिक्षा विधेयक, 2025 होगा पेश
साथ ही दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद 'दिल्ली स्कूल शिक्षा (फीस तय करने और उसे नियंत्रित करने में पारदर्शिता) विधेयक, 2025 विधानसभा की अनुमति से पेश करेंगे.
ये भी पढ़ें: फिर खतरे की ओर यमुना, जलस्तर बढ़ा, निचले इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!