trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02865635
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: जलभराव से बेहाल अंबेडकर बस्ती, विकास कार्य बना लोगों की मुसीबत

Waterlogging Problem: बख्तावरपुर गांव की अंबेडकर बस्ती इन दिनों जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रही है. घर से बाहर कदम रखते ही लबालब भरे पानी का सामना करना पड़ता है.

Advertisement
Delhi News: जलभराव से बेहाल अंबेडकर बस्ती, विकास कार्य बना लोगों की मुसीबत
Zee Media Bureau|Updated: Aug 03, 2025, 12:59 PM IST
Share

Delhi News: नरेला विधानसभा क्षेत्र के बख्तावरपुर गांव की अंबेडकर बस्ती इन दिनों जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रही है. हालत ये है कि यहां के लोग अपने ही घरों में कैद होकर रह गए हैं. घर से बाहर कदम रखते ही लबालब भरे पानी का सामना करना पड़ता है. टूटी हुई सड़कों और अधूरे विकास कार्यों ने लोगों का जीवन दूभर बना दिया है.

घर से निकलना हुआ मुश्किल
बख्तावरपुर गांव की अंबेडकर बस्ती की गलियों में इन दिनों घुटनों तक पानी कीचड़ में तब्दील हो गया है. खुले नालियों की दुर्गंध लोगों का जीना मुश्किल कर रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकार की ओर से शुरू किया गया नालियों और गलियों का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है. नतीजा यह है कि बरसात के मौसम में ये अधूरे काम खुद एक बड़ा खतरा बनकर सामने आया है. हमारे बच्चों को स्कूल भेजना मुश्किल हो गया है. कई बार बच्चे पानी में गिर चुके हैं. संक्रमण का डर हर वक्त बना रहता है. शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही. गली में पैर रखते ही पानी में फिसलने का डर रहता है. घर से निकल नहीं सकते. काम-धंधा सब ठप हो गया है.

ये भी पढ़ें- नौवीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या, छत की गाडर से फांसी लगाकर दी जान

नालियों से निकलता गंदा पानी
डूबे हुए रास्ते, कीचड़ में फंसे वाहन और नालियों से निकलता गंदा पानी. ये दृश्य किसी प्राकृतिक आपदा की नहीं, बल्कि लापरवाही की कहानी कहते हैं. स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखा, लेकिन अभी तक केवल आश्वासन ही मिला है. बस्ती के लोगों का कहना है कि यह इलाका मानो नरक का द्वार बन चुका है, जहां कभी विकास कार्यों की शुरुआत को लेकर उम्मीदें जगी थीं. आज वही अधूरे काम लोगों के लिए आफत बन गए हैं. न सड़क बनी, न नाली पूरी हुई. पानी की निकासी का कोई इंतजाम नहीं और जिम्मेदारों की चुप्पी स्थिति को और भी भयावह बना रही है.

Input- Nasim Ahmad

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}