Delhi News: दिल्ली बीजेपी की पार्षद सुमन टिंकू राजौरा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. सोमवार, 9 जून को दिल्ली बीजेपी द्वारा जारी एक चिट्ठी में यह जानकारी दी गई. प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के निर्देश पर सुमन की प्राथमिक सदस्यता तुरंत समाप्त की गई है.
पार्टी की अनुशासनहीनता का आरोप
चिट्ठी में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सुमन ने दिल्ली नगर निगम के रोहिणी जोन में पार्टी की लाइन के विपरीत मतदान किया है. इस मामले की जांच के दौरान सभी पार्षदों से व्यक्तिगत बात की गई, जिसमें यह बात सामने आई कि सुमन ने पार्टी के आदेश की अवहेलना की है. यह पार्टी के प्रति अनुशासनहीनता का मामला है.
पार्टी की प्राथमिक सदस्यता खत्म
बीजेपी की चिट्ठी में यह भी उल्लेख किया गया है कि प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के निर्देशानुसार और पार्टी के संविधान के अनुसार, सुमन टिंकू राजौरा की प्राथमिक सदस्यता को तुरंत प्रभाव से समाप्त किया गया है. इसके साथ ही उन्हें भारतीय जनता पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है.
AAP छोड़कर बीजेपी में हुए थे शाामिल
सुमन टिंकू राजौरा ने इस साल फरवरी महीने में आम आदमी पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया था. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. सुमन ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 10 जून को इन 10 इलाकों में नहीं आएगी बिजली, भीषण गर्मी का करना होगा सामना
मंगोलपुरी के वार्ड से पार्षद
सुमन टिंकू राजौरा मंगोलपुरी के वार्ड नंबर 50 से पार्षद हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में 20 मई को तिरंगा शौर्य यात्रा का पोस्टर साझा किया था. इस पोस्टर में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और अन्य पार्टी नेताओं की तस्वीरें शामिल हैं। पोस्टर में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की भी तस्वीरें हैं.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!