trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02855034
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Bulldozer Action: झुग्गियों को गिराने पर आतिशी ने BJP को किया आगाह, गरीबों की ताकत को कम न समझें

Delhi Bulldozer Action: आतिशी ने कहा कि भाजपा की सच्चाई सामने आ गई है कि वह ये नहीं कह रही थी कि 'जहां झुग्गी, वहां मकान' देंगे, बल्कि वह कह रहे थे कि 'जहां झुग्गी है, उसको मैदान बना देंगे'.

Advertisement
Bulldozer Action: झुग्गियों को गिराने पर आतिशी ने BJP को किया आगाह, गरीबों की ताकत को कम न समझें
Renu Akarniya|Updated: Jul 25, 2025, 05:27 PM IST
Share

Delhi Bulldozer Action: गरीब विरोधी भाजपा सरकार का बुलडोजर अब सीएम रेखा गुप्ता की विधानसभा शालीमार बाग के इंदिरा कैंप और रोहताश नगर के लालबाग की झुग्गियों पर चलेगा. इन झुग्गियों को 31 जुलाई तक खाली करने के लिए नोटिस लगा दिए गए हैं. इसके बाद से यहां रह रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है. लोग अपने सिर से छत छीनने के डर से बेहद परेशान हैं. आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने शुक्रवार को यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव के दौरान पीएम मोदी और भाजपा द्वारा 'जहां झुग्गी-वहां मकान' देने की नहीं, बल्कि 'जहां झुग्गी वहां मैदान' बनाने की गारंटी दी गई थी. आम आदमी पार्टी हमेशा गरीबों के साथ खड़ी है. हम इन झुग्गियों को बचाने के लिए सड़क से लेकर सदन लड़ाई लड़ेंगे.

शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने शालीमार बाग से AAP की पूर्व विधायक वंदना कुमारी, शालीमार बाग से पार्षद जलज चौधरी और रोहताश नगर से पार्षद शिवानी पांचाल के साथ पार्टी मुख्यालय पर इस मुद्दे पर संयुक्त प्रेसवार्ता की. आतिशी ने कहा कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार में कहा कि दिल्ली में रहने वाले हर झुग्गीवाले को मकान मिलेगा. गरीबों को 'जहां झुग्गी, वहां मकान' लिखे कार्ड दिए गए. मोदी ने वादा किया था कि जब तक मकान नहीं मिलता, एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी. लेकिन पिछले छह महीनों से, जब से भाजपा की चार इंजन की सरकार बनी, एक-एक कर गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.

आतिशी ने कहा कि भाजपा की सच्चाई सामने आ गई है कि वह ये नहीं कह रही थी कि 'जहां झुग्गी, वहां मकान' देंगे, बल्कि वह कह रहे थे कि 'जहां झुग्गी है, उसको मैदान बना देंगे'. पिछले छह महीनों में मद्रासी कैंप, भूमिहीन कैंप, वजीरपुर, जेलरवाला बाग, गोकुलपुर और मादीपुर में बुलडोजर चले. अब दो और झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी हो गई है. शालीमार बाग के इंदिरा कैंप में नोटिस लगाया गया है कि 15 दिन में झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा. शालीमार बाग मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की विधानसभा है. मुख्यमंत्री बार-बार दावा करती हैं कि दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी. इस दावे के बाद भी शालीमार बाग विधानसभा की एक झुग्गी पर बुलडोजर चल चुका है और दूसरी पर चलने वाला है. 

आतिशी ने कहा कि इंदिरा कैंप की झुग्गियों में लोग 1990 के दशक से रह रहे हैं. इन लोगों को तत्कालीन दिल्ली प्रशासन ने टोकन और कार्ड दिए थे. यहां लोग 35 साल से भी ज्यादा समय से लोग रह रहे हैं. इसके बाद भी भाजपा की चार इंजन की सरकार इन गरीबों के घरों पर बुल्डोजर चलाने वाली है. इसी तरह, शहादरा की जीटी रोड पर लाल बाग की झुग्गियों में भी 31 जुलाई को बुलडोजर चलाने का नोटिस लगा दिया गया है. लालबाग में भी लोगों के पास दिल्ली प्रशासन द्वारा 1990 में दिए गए अलॉटमेंट कार्ड हैं. 1990 से अब तक किसी सरकार ने इनके घर नहीं तोड़े, लेकिन जैसे ही चार इंजन वाली भाजपा की सरकार आई है, एक के बाद एक गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाने की करवाई शुरू की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi के जेलर वाला बाग और वजीरपुर पहुंचे राहुल गांधी, पीड़ित परिवारों से मिले

आतिशी ने दिल्ली की भाजपा से कहा कि भाजपा गरीबों की ताकत को कम न समझें. इन गरीबों की मेहनत से दिल्ली चलती है. ये गरीब लोग घरों, दुकानों, फैक्ट्रियों में काम करते हैं, ऑटो, रिक्शा, बस और गाड़ियां चलाते हैं. अगर सरकार ने गरीबों के घर तोड़ने की कोशिश की तो दिल्ली को चलाने का काम करने वाले गरीब लोग भाजपा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे और दिल्ली को रोकने का काम करेंगे. AAP पहले भी गरीबों के हक की लड़ाई लड़ती आई है, आज भी लड़ रही है और आगे भी लड़ेगी. AAP इन झुग्गियों को बचाने के लिए सड़क पर उतरेगी, कोर्ट जाएगी, संसद और विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाएगी. हम भाजपा को झुग्गियां तोड़ने नहीं देंगे.

इस दौरान AAP नेता व शालीमार बाग से पूर्व विधायक वंदना कुमारी ने कहा कि गुरुवार को शालीमार बाग के इंदिरा कैंप में दोपहर करीब 2 बजे अचानक अफरा-तफरी मच गई. एक नोटिस चिपकाई गई, जिसमें लिखा था कि 15 दिन में मकान खाली कर लें. लोग दहशत में और परेशान थे. समझ नहीं पा रहे थे कि 15 दिन में क्या करें. इसी विधानसभा में सीएम रेखा गुप्ता रहती हैं. रेखा गुप्ता बार-बार कहती हैं कि एक भी झुग्गी नहीं टूटने देंगी, लेकिन उनकी ही विधानसभा में पहले भी झुग्गियों पर बुलडोजर चला और अब इंदिरा कैंप में 15 दिन बाद बुलडोजर चलाने की तैयारी है. लोग डरे हुए हैं कि 15 दिन बाद बुलडोजर आएगा तो वे कहां जाएंगे.

वंदना कुमारी ने कहा कि यह बुलडोजर चलाने की राजनीति भाजपा की गरीब विरोधी नीति का हिस्सा है. AAP शालीमार बाग में एक भी झुग्गी पर बुलडोजर नहीं चलने देगी. AAP शुरू से गरीबों और झुग्गी-झोपड़ी वालों के साथ रही है. अगर झुग्गियों को तोड़ना है तो पहले लोगों को पक्का मकान देना होगा. अरविंद केजरीवाल की सरकार में झुग्गियों को सम्मान के साथ पक्के मकानों में शिफ्ट किया गया था. अगर एक भी झुग्गी पर बुलडोजर चला तो AAP और अरविंद केजरीवाल की पूरी टीम गरीबों के साथ खड़ी रहेगी.

इस दौरान शालीमार बाग से AAP पार्षद जलज चौधरी ने कहा कि इंदिरा कैंप मेरे वार्ड 55 में आता है. जब हम नोटिस लगने के बाद वहां पहुंचे, तो लोगों में बहुत मायूसी थी. लोगों ने कहा कि मोदी जी ने वादा किया था कि दिल्ली की एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी और 'जहां झुग्गी, वहां मकान' मिलेगा. लेकिन हर मां, बहन, बुजुर्ग और युवा मायूस थे. किसी के घर में रात को खाना नहीं बना. लोग पूरी रात रोते रहे, परेशान थे और कोई मार्गदर्शन करने वाला नहीं था. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}