trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02820739
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: शराब पीने के बाद बना शैतान, 10 साल के बेटे को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

Crime News: दिल्ली से एक मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने शराब के नशे में अपने 10 साल बच्चे पर चाकू से वार कर दिया, जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई. बच्चा बारिश में बाहर खेलने की जिद कर रहा था.

Advertisement
Delhi News: शराब पीने के बाद बना शैतान, 10 साल के बेटे को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट
Akanchha Singh|Updated: Jun 29, 2025, 11:48 PM IST
Share

Delhi Crime News: दिल्ली के सागरपूर से एक मामला सामने आया है, जहां बच्चे ने बारिश में बाहर खेलने जाने की जिद की तो पिता ने पहले विरोध किया. फिर गुस्से में आकर बच्चे पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके कारण मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्ष दर्शी दूसरे बेटे ने बताया कि पिता अरुण राय ने शराब पी हुई थी. बता दें कि रविवार दोपहर 01:30 बजे थाना सागरपुर में दादा देव अस्पताल से एक PCR कॉल  आई. इस कॉल में कॉलर ने बच्चे के भर्ती होने की बात कही और चाकू मारने वाली बात भी कही थी. 

इतने लोग थे परिवार में 
सूचना मिलके ही पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची. फिर पुलिस ने पता लगाया तो पता चला की 10 साल के बच्चे को उसके पिता  अस्पताल लेकर आए थे. वहीं डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया था. आगे की पुछताछ मे ंपता चला की बच्चे की मां का कुछ साल पहले ही निधन हो गया था. मृतक बच्चा अपने पिता और तीन भाई-बहनों के साथ एक ही कमरे.मृतक चार बच्चों में तीसरे नंबर पर था. 

ये भी पढ़ें- स्पेशल ऑपरेशन में बड़ी कार्रवाई, दिल्ली और अजमेर से 92 बांग्लादेशी हिरासत में

खेलने जाने की जिद कर रहा था बच्चा
शुरुआती जाचं में पता चला कि जब यह घटना घटी तब बच्चा बारिश में खेलने जाने की जिद कर रहा था. पिता ने जब इसके बाहर जाने का विरोध किया तो बच्चे ने उनकी बात नहीं मानी. फिर गुस्से में आकर कथित तौर पर पिता ने किचन से चाकू उठाया और बच्चे की छाती पर वार कर दिया. इसके तुरंत बाद पिता बच्चे को अस्पताल लेकर गया, लेकिन बहुत देर हो चुकी थी. बच्चा बच नहीं पाया. वहीं हत्या के आरोप में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. हत्या के आरोपी ए रॉय को पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया है. साथ ही अपराध में इस्तेमाल हुआ चाकू को भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था.

Input- Sharad Bhardwaj

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}