trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02863458
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: दिल्ली की सीएम ने 'दिल्ली को कूड़े से आजादी' अभियान की शुरुआत की

आज ' दिल्ली को कूड़े से आजादी' अभियान का शुभारंभ करते हुए, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया और दिल्ली में आईएसबीटी कश्मीरी गेट स्थित महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) कार्यालय में कचरे के ढेर को साफ किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत

Advertisement
 Delhi News: दिल्ली की सीएम ने 'दिल्ली को कूड़े से आजादी' अभियान की शुरुआत की
Deepak Yadav|Updated: Aug 01, 2025, 01:49 PM IST
Share

Delhi News: आज ' दिल्ली को कूड़े से आजादी' अभियान का शुभारंभ करते हुए, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया और दिल्ली में आईएसबीटी कश्मीरी गेट स्थित महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) कार्यालय में कचरे के ढेर को साफ किया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में पिछली आप सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उसने दिल्ली में व्यवस्था सुधारने का दावा किया था लेकिन वह ऐसा करने में विफल रही. उन्होंने कहा कि मुझे इतना दर्द हो रहा है कि मैं आपको बता नहीं सकती. ये वो दफ्तर हैं जो दिल्ली की व्यवस्था सुधारने का दावा करते हैं. पिछली सरकारों की हालत देखते हुए, इन हालातों में हमारे अफसर क्या कर सकते हैं जिससे किसी का भला हो. पानी टपक रहा है. इस इमारत में 2021 में आग लग गई, जबकि इस इमारत की न तो मरम्मत हुई थी और न ही इसकी सफाई.

क्या इन अफसरों को यहां जान गंवाने के लिए रखा गया है? उन्होंने बताया कि यह महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय का उनका पहला दौरा है. उन्होंने कहा कि मैं पहली बार यहां आई हूं लेकिन ऐसी महत्वपूर्ण समितियों/विभागों की दयनीय स्थिति देखकर बहुत दुःख हुआ, जहां कागजात रखने के लिए कोई अलमारी नहीं है, कोई कुर्सी नहीं है, और कोई नहीं जानता कि पंखा कब ऊपर से गिर जाए. सफाई के आदेश एक ऐसी चीज है जिसे हम पूरा कर सकते हैं. अगर सभी लोग इसमें शामिल हों तो ये पूरे हो जाएंगे। हालाँकि, हमारे अधिकारियों को ऐसी खराब परिस्थितियों में काम करते देखना मेरे लिए वाकई दुखद है.

ये भी पढ़ेंदिल्ली सरकार रोजगार दिलाने के लिए खोलेगी करियर सेंटर, जानें किन लोगों को मिलेगा लाभ

उन्होंने पिछली आप सरकार पर अपने शीश महल बनाने में 70 करोड़ रुपये लगाने और दफ्तरों के सुधार पर एक भी पैसा खर्च न करने का आरोप लगाया गुप्ता ने कहा कि उन्हें (आप) दफ्तरों की मरम्मत में निवेश करने का समय नहीं मिला, लेकिन अपने लिए शीश महल बनाने के लिए 70 करोड़ रुपये थे. अगर उन्होंने यहां 2-4 करोड़ रुपये लगाए होते, तो कम से कम कुछ दफ्तर तो चल पाते. दिल्ली की मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि वह सभी विभागों के लिए नए कार्यालयों का निर्माण सुनिश्चित करेंगी, एक अनुकूल कार्य वातावरण बनाएंगी और प्रभावी कार्य की सुविधा के लिए उन्हें पर्याप्त कार्यस्थान उपलब्ध कराएंगी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली का एक बिल्कुल नया सेक्टर बनाया जाना चाहिए जहां हर विभाग को जगह मिले। हम आज ही इसकी प्रक्रिया शुरू करेंगे. हम दिल्ली के अपने नए सेक्टर के लिए जगह ढूँढेंगे. जहां हमारे सभी विभाग आ सकें. मौजूदा खराब हालात के बावजूद, हम अपने अधिकारियों को नहीं छोड़ेंगे और उनकी मदद करेंगे. स्वच्छ भारत अभियान पर रेखा गुप्ता ने कहा कि आज से दिल्ली में स्वच्छता अभियान शुरू हो गया है और ये 31 अगस्त तक चलेगा. आज हमने सभी दफ्तरों की सफाई का अभियान चलाया है. पूरी दिल्ली में हर अधिकारी, हर प्रतिनिधि अपने-अपने दफ्तरों की सफाई में लगा हुआ है. आज मैं पहली बार WCD, जो मेरा अपना विभाग है, आई हूं. यहां सालों से जमा हुआ ई-कचरा, इलेक्ट्रॉनिक कचरा, चिथड़े, फाइलें, पोस्टर और अन्य सामान भी अब यहां से बाहर निकाला जा रहा है। कहीं न कहीं इन सब चीजों को ठीक करने की जरूरत है. इस बीच, दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह और भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने भी आज दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में स्वच्छ भारत मिशन में भाग लिया.

Read More
{}{}