trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02875654
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: दिल्ली में जल्द आएगी फिल्म पॉलिसी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग के लिए किया जाएगा तैयार

CM Rekha Gupta: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने  दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की घोषणा करते हुए कहा कि इस महोत्सव के लिए 30 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. इस आयोजन से दिल्ली की सांस्कृतिक विविधता और समृद्धि को बढ़ावा मिलेगी. 

Advertisement
Delhi News: दिल्ली में जल्द आएगी फिल्म पॉलिसी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग के लिए किया जाएगा तैयार
Akanchha Singh|Updated: Aug 11, 2025, 11:22 AM IST
Share

Delhi News: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को सेलिब्रेटिंग इंडिया फिल्म फेस्टिवल (सीआईएफएफ) के समापन समारोह में पहुंची, जहां उन्होंने दिल्ली को फिल्म हब बनाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय शूटिंग की जगह बनाने के लिए फिल्म पॉलिसी भी तैयार की जा रही है. इसको लकेर जल्द ही सिंगल विंडो सिस्टम से अनुमति दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में इस तरह के कार्रक्रम का कल्पना करना और उसे हकीकत बनाना आसान नहीं होता है. साथ ही इस कार्यक्रम से यह संदेश मिलता है कि दिल्ली फिल्म निर्माण और सांस्कृतिक चेतना का नया केंद्र बनने की दिशा में कदम बढा चुकी है. 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग के लिए बढ़ावा
सीएम ने यह भी कहा कि सरकार दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग के लिए बढ़ावा देने के लिए फिल्म पॉलिसी बना रही है. सरकार ने दिल्ली को फिल्म निर्माण का हॉटस्पॉट बनाने के लिए 3 करोड़ रुपये का बजट भी दिया है.  वहीं सीएम ने आगे कहा कि उन्हें यह उम्मीद है कि आने वाले समय में उन्हें दिल्ली में  शूटिंग करने के लिए आवेदन मिलेंगे. सरकार इन आवेदनों को सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से अनुमति देगी, जिससे फिल्म निर्माताओं का मनोबल बढ़े.

ये भी पढ़ें- नगर निगम के पूल में हादसा, नहाने आया युवक नहीं लौटा जिंदा, पुलिस कर रही जांच

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि दिल्ली में आज तक फिल्म उद्योग के विकास के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया है, जबकि एनएसडी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान मौजूद हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजित करने की घोषणा की. इस महोत्सव के लिए 30 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से दिल्ली की सांस्कृतिक विविधता और समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा. अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में देश-विदेश की फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री को दिखाया जाएगा, जिससे दर्शकों को विविध विषयों पर उच्च गुणवत्ता वाली फिल्में देखने का अवसर मिलेगा. यह आयोजन न केवल फिल्म प्रेमियों के लिए बल्कि शहर के सांस्कृतिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}