trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02874229
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi Coldest Day: दिल्ली में 30 साल बाद बना नया रिकॉर्ड, अगस्त माह का सबसे ठंडा दिन हुआ दर्ज

Delhi Rain: 27 अगस्त 1995 को पारा सिर्फ 25.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 1969 से अब तक अगस्त महीने के 10 सबसे ठंडे दिनों में आज का दिन भी शामिल हो गया है. 

Advertisement
Delhi Coldest Day: दिल्ली में 30 साल बाद बना नया रिकॉर्ड, अगस्त माह का सबसे ठंडा दिन हुआ दर्ज
Renu Akarniya|Updated: Aug 09, 2025, 10:28 PM IST
Share

Delhi Rain: राजधानी दिल्ली ने आज अगस्त महीने के इतिहास में पिछले 30 साल का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया. आज यानी रविवार का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से करीब 6 डिग्री कम है. यह 1995 के बाद अगस्त में दर्ज किया गया सबसे कम अधिकतम तापमान है. 

उस समय 27 अगस्त 1995 को पारा सिर्फ 25.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 1969 से अब तक अगस्त महीने के 10 सबसे ठंडे दिनों में आज का दिन भी शामिल हो गया है.  

ये रिकॉर्ड इस प्रकार हैं
25.3°C– 19 अगस्त 1986, 25.5°C– 13 अगस्त 1972, 25.8°C– 28 अगस्त 1991, 25.9°C– 27 अगस्त 1995,  26.2°C- 28 अगस्त 1989, 26.2°C– 26 अगस्त 1991, 26.4°C– 9 अगस्त 2025 (नया रिकॉर्ड), 26.7°C– 24 अगस्त 1986, 26.8°C– 26 अगस्त 2004 और 27.0°C – 29 अगस्त 2008.  

ये भी पढ़ें: फिर करवट लेगा मौसम, जानें IMD का अपडेट और अगले 7 दिन का वेदर

अगले 24 घंटे कैसा रहेगा दिल्ली एनसीआर में मौसम 
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली और एनसीआर के कई क्षेत्रों  में बादल छाए रहने की संभावना हताई है. IMD की ओर से दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}