trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02867224
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: दिल्ली विधानसभा के बाहर BJP के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, झुग्गियां तोड़ने के विरोध में प्रदर्शन

Delhi News: प्रदर्शन के दौरान देवेंद्र भारद्वाज ने कहा कि मैं सरकार को आगाह करना चाहता हूं, ये सब राहुल गांधी के शेर है. हम तानाशाह की पुलिस से डरने वाले नहीं. हम यहां झुग्गीवासियों की लड़ाई लड़ने आए हैं, जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा, हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. 

Advertisement
Delhi News: दिल्ली विधानसभा के बाहर BJP के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, झुग्गियां तोड़ने के विरोध में प्रदर्शन
Renu Akarniya|Updated: Aug 04, 2025, 05:41 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों को हटाने के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा के पास एकत्र होकर भाजपा सरकार द्वारा 3000 से अधिक झुग्गियों के विध्वंस का विरोध जताया. प्रदर्शन के दौरान चंदगी राम अखाड़े के पास कार्यकर्ता एकजुट हुए. दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और उन्हें रोकने की कोशिश की. कांग्रेस ने इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए सरकार की नीतियों की आलोचना की.

प्रदर्शन के दौरान देवेंद्र भारद्वाज ने कहा कि मैं सरकार को आगाह करना चाहता हूं, ये सब राहुल गांधी के शेर है. हम तानाशाह की पुलिस से डरने वाले नहीं. हम यहां झुग्गीवासियों की लड़ाई लड़ने आए हैं, जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा, हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. 

बता दे कि कांग्रेस ने अपने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि झुग्गी विरोधी BJP के खिलाफ कांग्रेस का विधानसभा घेराव किया. आज दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीी, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में दिल्ली कांग्रेस के साथियों ने विरोध प्रदर्शन कर विधानसभा का घेराव किया गया, 

इस प्रदर्शन में पूर्व सांसद रमेश कुमार, संदीप दीक्षित, सांसद उदीत राज, पूर्व मंत्री हारून यूसुफ़, पूर्व विधायक नरेंद्र नाथ, डॉ. किरण वालिया, कम्यूनिकेशन विभाग चेयरमैन अनिल भारद्वाज,  अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा, अनुसूचित जाति विभाग चेयरमैन राजेंद्र गौतम, पूर्व विधायक हरि शंकर गुप्ता, भीष्म शर्मा, और इनके अलावा जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा की झुग्गी और गरीब विरोधी मानसिकता का पुरजोर विरोध किया. 

ये भी पढ़ें: Delhi विधानसभा में ट्रंप पर मचा हाहाकार! AAP-BJP विधायकों में तीखी बहस 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}