Delhi News: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग द्वारा मंगलवार को राजीव भवन में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के डिजिटल मोर्चे को मजबूत करना, कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना और आगामी चुनावी रणनीतियों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रभावी तरीके से लागू करना था. इस बैठक में दिल्ली के सभी जिला और ब्लॉक सोशल मीडिया चेयरमैन ने भाग लिया.
बैठक में कई प्रमुख नेता शामिल हुए, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र यादव, दिल्ली कम्युनिकेशन विभाग चेयरमैन अनिल भारद्वाज और दिल्ली सोशल मीडिया विभाग चेयरमैन राहुल शर्मा शामिल थे. इन नेताओं ने बैठक में अपने विचार साझा किए और सोशल मीडिया के महत्व पर जोर दिया.
बैठक में यह निर्देश दिए गए कि प्रत्येक जिला और ब्लॉक को स्थानीय मुद्दों पर डिजिटल रूप से सक्रिय रहना चाहिए. सोशल मीडिया स्टॉर्म, फेक न्यूज का जवाब देने और युवा वॉलंटियर्स की भागीदारी पर भी चर्चा की गई. इसके अलावा, विधानसभा और बूथ स्तर तक सोशल मीडिया टीमों का गठन करने पर सहमति बनी.
देवेंद्र यादव ने कहा कि सोशल मीडिया अब सिर्फ प्रचार का माध्यम नहीं है, बल्कि यह विचारों का युद्ध है. हमें कांग्रेस के सच्चे विचारों को हर स्क्रीन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभानी होगी. वहीं अनिल भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं को संयम और जिम्मेदारी से सोशल मीडिया का उपयोग करने की सलाह दी.
बैठक में भविष्य की कार्ययोजना भी बनाई गई. 15 दिनों के भीतर सभी ब्लॉकों में सोशल मीडिया कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी. इसके अलावा, कार्यकर्ताओं की डिजिटल उपस्थिति को दर्ज करने के लिए 'डिजिटल रजिस्टर' शुरू किया जाएगा. हर रविवार को जूम मीटिंग या समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने OBC वर्ग के साथ हमेशा किया अन्याय, राहुल गांधी ने फलाई अफवाहें : BJP
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!