Delhi News: दिल्ली के गोल मार्केट इलाके में ट्रैफिक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. NDMC द्वारा क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास के तहत म्यूजियम और सब-वे का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है. इस कारण 18 जून से भाई वीर सिंह मार्ग पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. रोड के दोनों कैरिजवे और सर्विस लेन भी इस दौरान बंद रहेंगे, जिससे कनॉट प्लेस, काली बाड़ी मार्ग, बंगला साहिब, करोल बाग और पहाड़गंज आने-जाने वाले लोगों को अगले 6 महीने तक थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है।.
गोल मार्केट का पुनर्विकास कार्य लंबित था
NDMC के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने जानकारी दी कि गोल मार्केट का पुनर्विकास कार्य लंबे समय से लंबित था. 1918 में बना यह ऐतिहासिक मार्केट अब जर्जर हालत में है, जिसे अब म्यूजियम के रूप में पुनर्निर्मित किया जा रहा है. यह म्यूजियम खासतौर पर देश की उन महिलाओं की उपलब्धियों को डिजिटल माध्यम से दर्शाएगा, जिन्होंने कला, साहित्य, विज्ञान, चिकित्सा और सामाजिक क्षेत्र में अहम योगदान दिया है.
ये भी पढ़ें- स्टांप विक्रेता से लूट करने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, 7.50 लाख रुपये बरामद
वैकल्पिक रास्तों का ले सहारा
करीब 21.66 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले इस प्रोजेक्ट के तहत एक सब-वे भी बनाया जाएगा, जो भाई वीर सिंह मार्ग को शहीद भगत सिंह मार्केट और फर्नीचर मार्केट से जोड़ेगा. पैदल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह सब-वे आगे लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा. हालांकि, निर्माण कार्य पूरा होने तक लोगों को वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना होगा. प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग और धैर्य बनाए रखने की अपील की है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!