trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02821189
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: दिल्ली में कोरोना के 44 नए मामले आए सामने, दो बुजुर्गों का हुई मौत

Delhi Corona Cases Today: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए है. वहीं 73 और 76 साल के बुजुर्गे की मौत भी हो गई. दोनों मृतक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग मरीज थे, जो अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे. इससे पहले, एक 29 वर्षीय महिला की भी कोरोना के कारण मौत हुई थी,

Advertisement
Delhi News: दिल्ली में कोरोना के 44 नए मामले आए सामने, दो बुजुर्गों का हुई मौत
Deepak Yadav|Updated: Jun 30, 2025, 01:01 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई है. इनमें से एक मृतक की उम्र 73 साल और दूसरे की 76 साल बताई गई है. इसके अलावा, दिल्ली में कोरोना के 44 नए केस भी सामने आए हैं. हालांकि सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 267 रह गई है

डिस्चार्ज होने वाली मरीजों की संख्या रही अधिक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार दोनों मृतक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग मरीज थे, जो अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे. इससे पहले, एक 29 वर्षीय महिला की भी कोरोना के कारण मौत हुई थी, जो अन्य बीमारियों से पीड़ित थी. दिल्ली में इस साल 01 जनवरी से अब तक कोरोना संक्रमित 21 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, नए मामलों की संख्या में कमी आई है. 24 घंटे में 44 नए मामले सामने आए हैं, लेकिन स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही.  बीते 24 घंटे में 59 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है. 

ये भी पढ़ेंरिश्वत लेते हुए पकड़ा गया हेड कॉन्स्टेबल, विजिलेंस टीम को देखते ही हुआ सीने में दर्द

कोरोना के नियमों का करें पालन
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नए वेरिएंट, विशेष रूप से एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और एनबी.1.8.1 सब-वेरिएंट के कारण संक्रमण बढ़ रहा है. इन वेरिएंट्स की जांच चल रही है. स्वास्थ्य अधिकारियों और विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना नियमों का पालन करे.  मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. यह सभी उपाय संक्रमण को रोकने में सहायक होंगे.

Read More
{}{}