trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02806140
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi Crime: मजनू टीला इलाके में स्थित बाल सुधार गृह में नाबालिग की पीट-पीट कर हत्या

Delhi Crime: उत्तरी दिल्ली के मजनू टीला इलाके में स्थित बाल सुधार गृह में एक नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक नाबालिग के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार का आरोप है कि जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण उनके बेटे की जान गई  

Advertisement
Delhi Crime: मजनू टीला इलाके में स्थित बाल सुधार गृह में नाबालिग की पीट-पीट कर हत्या
Deepak Yadav|Updated: Jun 18, 2025, 02:53 PM IST
Share
Delhi News: उत्तरी दिल्ली के मजनू टीला इलाके में स्थित बाल सुधार गृह में एक नाबालिग की नहाते वक्त पीट-पीट कर हत्या कर दी नाबालिग को गंभीर स्थिति में बाड़ा हिंदू राव अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
 
मृतक नाबालिग के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार का आरोप है कि जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण उनके बेटे की जान गई. परिवार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे की तबीयत खराब है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब वे अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है. जानकारी के अनुसार मृतक नाबालिग कर्ण का किसी अन्य नाबालिग के साथ झगड़ा हुआ था. यह झगड़ा इतना गंभीर हो गया कि दूसरे नाबालिकों ने कर्ण की पीट-पीट कर हत्या कर दी. परिवार का कहना है कि उन्हें यह नहीं पता था कि जिस सुधार गृह में उनके बेटे को भेजा गया है, वहां से उनका बेटा नहीं बल्कि उसका शव वापस आएगा.

ये भी पढ़ेंDelhi News: उत्तर पूर्वी दिल्ली में चला बुलडोजर, हटाई गईं 50 से ज्यादा झुग्गियां

परिवार ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अपने बेटे की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं मिली. उनका कहना है कि सुधार गृह में बच्चों के साथ इस तरह की हिंसा की घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं. जेल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि नहाते वक्त कर्ण के साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हुई. मृतक कर्ण के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मौलाना आजाद हॉस्पिटल भेजा गया है. इस मामले में डॉक्टरों की एक टीम का पैनल गठित किया जाएगा, जो नाबालिग का पोस्टमार्टम करेगा. 

 
दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की है. परिवार की मांग है कि जेल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. मृतक कर्ण के परिवार ने दिल्ली पुलिस और सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए.
Input: Nasim Ahmad
Read More
{}{}