Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका के नजफगढ़ नागली इलाके में रविवार देर शाम एक कमरे में एक 16 साल के लड़के और लड़की की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या के रूप में सामने आ रहा है. दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, जो पहले से ही उनके परिवारों के बीच विवाद का कारण बन चुके थे. हालांकि, बाद में दोनों परिवारों में समझौता हो गया था.
मृतक लड़के के परिजनों का आरोप है कि समझौते के दौरान लड़की के चाचा ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी. उनका कहना है कि लड़की के परिवार ने साजिश के तहत लड़के को घर बुलाया और दोनों की हत्या कर दी. इस मामले में लड़की के परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. दोनों परिवारों के बीच पहले हुए विवाद और समझौते के बाद भी प्रेम संबंध जारी रहने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ गाजियाबाद में FIR दर्ज, यौन शोषण का आरोप
वहीं, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में एक नाबालिग समेत पांच बदमाशों ने मिलकर एक युवक को लूट लिया. आरोपी युवक का मोबाइल फोन और थैला लूटकर फरार हो गए. नाबालिग आरोपियों की पहचान देव उर्फ दीपक, मानव, प्रिंस कुमार और दीपक के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दीपक का जन्मदिन मनाने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि गत पांच जुलाई की देर रात सीवी रमन मार्ग पर रॉयस होटल के पास लूट की सूचना मिली थी. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और आरोपियों को दबोच लिया.